Palak Tiwari : लोगो ने बताया यह रैंप वॉक है डरावना जानिए क्या है पूरी खबर |

0
50
Palak Tiwari
palak tiwari troll because of her ramp walk and want to know

Palak Tiwari : श्वेता तिवारी की बेटी पालक तिवारी ने काफी कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने रैंप वॉक करके बहुत से लोगो के दिलो को जीत भी लिया। परन्तु , कई लोग ऐसे भी है , जिनको पालक तिवारी की वॉकिंग स्टाइल बिलकुल भी पसंद नहीं आई है और वो लोग पालक तिवारी की वॉक को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे है।

श्वेता की बेटी पालक तिवारी ने आपने पहले ही सांग जिसका नाम बिजली – बिजली उसके सुपरहिट होने के बाद से वह बहुत बड़ी सुपरस्टार बन गई है। और पालक तिवारी अपनी एक्टिंग और साथ ही अपने डांस के साथ भी फैशन वर्ल्ड में  छाई हुए है। पालक तिवारी ने अब हाल ही में  दिल्ली टाइम्स फैशन वीक में अपने ग्लैमर लुक से केहर बरसाया और वह बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंस के साथ उन्होंने रैंप वॉक करके  अपने फैंस को भी खुश कर दिया।

रैंप (Palak Tiwari ) पर बिखेरा जलवा

Palak Tiwari

पालक तिवारी ने हाल ही में उन्होंने स्मार्ट वाच ब्रांड जिसका नाम फायर बोल्ट है उनके शो के लिए स्टॉपर भी बने थी। रैंप पर पालक तिवारी ने अपने ऑन ब्लैक लुक से लोगो को दीवाना कर दिया था। और साथ ही ब्लैक लेदर पैंट संग एक्ट्रेस ने अपनी बैक जैकेट को टीम आप किया। और जैकेट के साथ उन्होंने डिज़ाइनर ब्रालेट कैर्री की , और वो उनके लुक को और भी हसीन बना रहा है। और साथ में उनका ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर में पालक तिवारी डीवा लग रही है।

लोगो ने उड़ाया मजाक

पालक तिवारी ने काफी कॉन्फिडेंस से साथ उन्होंने रैंप वॉक करके कई लोगो के  दिल भी जीत लिये । और कुछ लोग तो ऐसे भी है, जिन्हे पालक तिवारी का वाकिंग स्टाइल बिलकुल भी पसंद नहीं आया है और वो लोग पालक की वाक को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे है।

सोशल  मीडिया हैंडल पर पालक तिवारी की रैंप वॉक का वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। और इस वीडियो में पालक तिवारी के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल से साथ वो वॉक कर रही है। परंतु , कई यूजर तो केवल उनकी वॉक को लेकर ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने तो यह भी लिखा है की – रैंप वॉक डरावनी है , क्या उन्होंने इसकी रिहर्सल भी नहीं की । और दूसरा यूजर ने यह लिखा है की – इन्हे तो रैंप वॉक बिलकुल भी नहीं आती।

अन्य यूजर ने पालक की वॉक का मजाक उड़ाते हुए यह लिखा है की – अब आप रहने भी दो यार हर काम हर किसी के लिए नहीं होता। आप बिजली ही गिराओ , और रैंप वॉक बिलकुल मत करो।