Kolkata : कोलकाता में एक और बार फिर से मॉडल के सुसाइड का केस सामने आया है कोलकाता के इस क़स्बा एरिया में स्तिथ मॉडल सरस्वती के घर से उनकी लटकती हुई डेडबॉडी पाई गई है। आपको यह भी बता दे की कोलकाता की पुलिस जाँच कर रही है। और शुरुआत की जाँच से यह सुसाइड का मामला नज़र आता है। मॉडल सरस्वती पेशे से एक मेकअप आर्टिस्ट थी। और तो और वह मॉडल बनने की पूरी कोशिश भी कर रही थी।
कोलकाता के शहर में स्तिथ एक शोबिज इंडस्ट्री में से चौकाने वाली खबर सामने आई है , की अभी तक कोलकाता के शहर में कुल लग भग 3 मॉडल्स की मौत की मिस्ट्री अभी तक नहीं सुलझी थी । की एक और मामला सामने आ गया है, मॉडल की उम्र लग भग 18 साल की थी और साथ ही एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट मॉडल सरस्वती ने आत्महत्या कर के सब लोगो को हैरान कर दिया है।
कोलकाता ( Kolkata ) मॉडल सुसाइड
कोलकाता के शहर में स्तिथ क़स्बा एरिया में मॉडल सरस्वती के घर में उनकी डेडबॉडी पाई गई। इस मामले में कोलकाता पुलिस जाँच कर रही है। शुरुवाती के कुछ जाँच में यह सुसाइड का मामला नज़र आता है। मॉडल सरस्वती वैसे पेशे से एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट थी। और साथ ही साथ वह मॉडल बनने की पूरी कोशिश कर रही थी। 29 मई को मॉडल सरस्वती की मामी जिनका नाम भारती मलिक है उन्होंने कोलकाता पुलिस को फ़ोन करके अपनी भांजी सरस्वती की डेडबॉडी उनके कमरे के फैन से लटकने की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।
मामी भारती मलिक ने यह भी बताया है की मॉडल सरस्वती की डेडबॉडी को उनकी नानी ने पंखे से नीचे उतरा। और इसके बाद मॉडल सरस्वती को रिश्तेदार CNMC के हॉस्पिटल में लेकर गए। परन्तु , CNMC हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही सरस्वती की मौत हो चुके।
जाँच में जुटी पुलिस
कोलकाता की मॉडल सरस्वती अपने बैडरूम में अपनी नानी के साथ सोने गई थी। यह घटना रात को करीब – करीब 1:30 -2 बजे मॉडल सरस्वती की नानी शोरूम के लिये उठी। परन्तु , जब जो वापिस कमरे में पहुंची तो उन्होंने वहां सरस्वती को कमरे में नहीं पाया था। और जैसे ही नानी ने दूसरे कमरे में देखा तो सरस्वती की डेडबॉडी पंखे के साथ लटकते हुई देखा। मॉडल सरस्वती ने दुपट्टे से अपने गले का फंदा बनाया था। उनकी नानी ने उन्हें तुरंत नीचे उतरा और साथ ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गई। मॉडल सरस्वती का मोबाइल वहां की पुलिस ने सीज कर दिया था और उस मौके पर से कोलकाता की पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।