Kim Kardashian : टीवी स्टार किम स्पोर्ट्स मैगज़ीन के कवर गर्ल बनकर बहुत ज्यादा एक्ससिटेड है । यह शूट उन्होंने जनवरी में किया था , और इससे सीक्रेट रखने के लिए किम को काफी मुश्किल भी हो रही थी। किम ने बहुत से ड्रेस त्रय किये जैसे के कभी बिकनी तो कभी स्विमसूट में भी नजर आ रही है। इन तस्वीरों में किम का बोल्ड लुक भी देखने को मिल रहा है।
टीवी स्टार और साथ में ही बिज़नेसवूमेन किम कर्दाशियां एक बार फिर से सिज़लिंग लुक से फैंस का दिल भी धड़काया है । और किम कर्दाशियां भी एक स्पोर्ट्स मैगज़ीन के स्विमसूट इश्यु 2022 की कवर गर्ल बानी है।
किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) का ग्लैमर लुक
टीवी स्टार किम कर्दाशियां ने स्पोर्ट मागज़ीने के कवर पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से केहर बरपा दिया है। मैगज़ीन के लिए की गयी फोटोशूट की इन स्विमसूट की तस्वीरों को टीवी स्टार किम ने अपने ही इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
फोटेज में आई किम की ग्लैमरस लुक की जितने तारीफ की जाये उतने ही कम है , क्योकि तस्वीरों में टीवी स्टार किम का बोल्ड लुक देखने को भी मिलता है। पानी में सेंसुअस पोज़ दे रही किम की हर तस्वीर बहुत ज्यादा आग लगा रही है।
बिज़नेसवूमेन किम कभी बिकनी तो कभी स्विमसूट में भी नज़र आ रही है। ऐसा लगता है की किम पानी में तैरते हुए पोज़ दे रही है और कभी – कभी बाइक में बैठे हुई लेडी बॉस अपना स्वैग दिखा रही है। किम की इन तस्वीरों जो भी देखता है वह उनकी अदाओ को देख कर दीवाना ही हो जाता ।
किम की तस्वीरों का सबसे बड़ा हाईलाइट है। और उनकी टोन्ड बॉडी | और तो और हमेशा की तरह से किम अपनी परफेक्ट बॉडीशेप में दिखाई दे रही है । और किम की फिगर फैंस को भी फिटनेस के लिए इंस्पायर भी करती है । वैसे यह तो कहना पड़ेगा की स्पोर्ट्स मैगज़ीन के फोटोशूट के लिए किम एक परफेक्ट पर्सनालिटी है। किम की यह तस्वीर देखकर आप भी हमारी बातो से सहमत होंगे।