Home Actor फिल्म ‘ Rashtra Kavach Om ‘ में ऐसा क्या है जिससे देखने के लिए लोग कर रहे है इंतज़ार , जानिए इस फिल्म का सच्चाई ।

फिल्म ‘ Rashtra Kavach Om ‘ में ऐसा क्या है जिससे देखने के लिए लोग कर रहे है इंतज़ार , जानिए इस फिल्म का सच्चाई ।

0
फिल्म  ‘ Rashtra Kavach Om ‘ में ऐसा क्या है जिससे देखने के लिए लोग कर रहे है इंतज़ार ,  जानिए इस फिल्म का सच्चाई ।

Rashtra Kavach Om :  सुपरस्टार एक्टर आदित्य रॉय कपूर और साथ ही एक्ट्रेस संजना संघी की फिल्म ‘ राष्ट्र कवच ओम ‘ 1 जुलाई 2022 में नजदीकी सिनेमाघरों में आ गई है। इस फिल्म में आप लोगो को सबसे ज्यादा एक्शन और सस्पेंस देखने को मिलेगा , और अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा एक्ससिटेड है तो उससे पहले आप इसका रिव्यु जरूर पढ़ ले।

 Rashtra Kavach Om 

आपको बता दे की इस फिल्म के डायरेक्टर कपिल वर्मा के अलावा और भी लोग है जिनका नाम है राज सलूजा और निकेत पांडेय और अगर यह फिल्म हिट या फिर फ्लॉप होती है तो सबसे बड़ी रेस्पॉन्सिबिल्टी इन लोगो की भी मानी जाएगी। बता दे की इस फिल्म की कहानी चार किरदारों के इर्दगिर्द बनाई गई है यह मूवी , इन चार रोल निभाने वाले लोगो को जिम्मेदार ठहरना ठीक नहीं होगा क्योकि उन चार ने भी अपने रोल बहुत अच्छी तरह निभाए है।

Rashtra Kavach Om

और ऐसे में यह तीनो डायरेक्टर लोगो के दिमाग से खेल रहे है , बिलकुल वैसे ही जैसे प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर की जोड़ी , हमेशा मीडिया वालो को गलत साबित करती रहती है। यह जनता अंदाजा लगाती रहती है की फड़नविस मुख्या मंत्री बनेगी और फिर अचानक से शिंदे का नाम आ जाता है , और फिर से आम जनता सोचती है की फड़नविस की सरकार इस बार बहार रहेगी और तब अचानक से उन्हें डिप्टी मुख्या मंत्री बना दिया जाता है। कुछ इसी तरह से इस फिल्म में भी आपको देखने के लिए मिलेगा।

साइंटिफिक वर्ल्ड से जुडी यह फिल्म

आपको यह भी बता दे की बॉलीवुड इंडस्ट्री की यह दोनों फिल्म जिसका नाम है ‘रॉकेट्री’ और ‘राष्ट्र कवच ओम’ इसी वीक में  रिलीज़ हुए है , और तो और यह दोनों फिल्म साइंटिफिक वर्ल्ड से जुडी है , बता दे की इन में से एक फिल्म तो रियल स्टोरी पर बेस्ड है और दूसरे फिल्म में कोई मिल गया और साथ ही मिस्टर इंडिया की तरह एक फार्मूला बेस्ड इन्वेंशन से जुडी यह फिल्म है।

Rashtra Kavach Om

इस फिल्म में एक नुक्लेअर मिसाइल सिस्टम बनाने का है जो की सिस्टम से बने वर्चुअल कवच के अंदर आने वाली कोई भी मिसाइल को डेस्टोरी कर सके। और उस कवच को बनाने के लिए देव जुटे हुए है परंतु, अचानक से देव पर हमला हो जाता है उसके बाद उन्हें किडनैप कर लिया जाता है।

हॉलीवुड फार्मूला

इसके बाद सीक्रेट सर्विस चीफ देव को ढूंढ़ने और साथ ही यह जो फार्मूला है उसे देश को दिलाने के लिए वह अपने सीनियर अधिकारी से एक सीक्रेट मिशन को शुरू करते है। और इस मिशन में जो कंमांडो की टीम के लीडर ओम होते है , इस टीम के साथ फिल्म की एक्ट्रेस संजना संघी भी है।

Rashtra Kavach Om

जो की नरगिस फाखरी की छोटी बहन का रोल निभा रहे है , जिन्होंने हिंदी मध्यम और फुकरे रिटर्न्स में काम किया है। दूसरे और ओम उस शिप तक पहुंच भी जाते है। जहा एक्टर देव को किडनैप करके रखा है , परंतु , एक गोली उनकी मेमोरी को भुला देती है , जानिए कैसे इस मिशन को पूरा किया जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @adityaroykapur

बता दे की इस फिल्म के डायरेक्टरी हॉलीवुड की फिल्म का  फार्मूला भी इस्तेमाल किया है।