Home Actor Sohail Khan Affair : किस वजह से टूटी 24 साल पुरानी शादी जानिए पूरी सच |

Sohail Khan Affair : किस वजह से टूटी 24 साल पुरानी शादी जानिए पूरी सच |

0
Sohail Khan Affair : किस वजह से  टूटी 24 साल पुरानी शादी जानिए पूरी सच |

Sohail Khan Affair : बॉलीवुड एक्टर सोहैल खान और साथ में सीमा खान अब अपने 24 साल पुराने रिश्ते को ख़तम करने जा रहे है , क्योकि इस रिश्ते को ख़तम करने के पीछे कोई एक बॉलीवुड एक्ट्रेस का हाथ बताया जा रहा है और शायद इस नाम को आप भी अच्छे से जानते है।

सोहैल खान अफेयर

सुपरस्टार एक्टर सोहैल खान आखिर कार अपनी 24 साल पुरानी शादी को तोड़ने जा रहे है , और हाल ही में सीमा खान और साथ में एक्टर सोहैल को मुंबई के बांद्रा कोर्ट के बहार देखा गया। जब कोर्ट से बहार निकलते वक्त उन दोनों ने अपनी राहे अलग – अलग कर ली, लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि शादीशुदा होने के बावजूद सोहैल खान का नाम एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ा था । और तो और इन दोनों को आए दिन स्पॉट किया जाता था।

Sohail Khan Affair

परिवार के खिलाफ कि शादी

सुपरस्टार सोहैल खान (Sohail Khan) को सीमा खान(Seema Khan) पहले नज़र में ही पसंद आ गई थी। ऐसे ही दोनों का रिश्ता आगे बड़ा और उसके बाद यह बात शादी तक पहुची। बॉलीवुड एक्टर सोहैल खान और सीमा ने साल 1998 में शादी के थी , उनसे निकाह करने से पहले एक्टर सोहैल और सीमा खान ने आर्य समाज के मंदिर में शादी रचाई थी , और इस शादी से सीमा का परिवार बिलकुल भी खुश नहीं था परंतु उसके बाद में परिवारवालों ने एक्टर सोहैल खान और सीमा खान के रिश्ते को अपनी मंजूरी भी दे दी गई थी ।

नाम जुड़ा हुमा के साथ

उन दोनों कि शादी के काफी सालो बाद एक्टर सोहैल खान का नाम अचानक ही बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ जुड़ने लगा। एक्टर सोहैल खान और हुमा कुरैशी के अफेयर कि खबरों ने बॉलीवुड में हंगामा मचा दिया था । तब कई रिपोर्टर्स ने यह दावा भी किया था कि सीमा खान अफेयर कि खबरों से बहुत आहत हुए थी और इसी वजह से दोनों के रिश्ते में खटास भी आ गई, सीमा खान काफी समय से सोहैल खान के साथ नहीं रह रही थी।

बॉलीवुड एक्टर सोहैल खान और साथ में सीमा के रिश्ते का पूरा सच उस वकत लोगो के सामने खुलकर आया जब नेटफ्लिक्स पर शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ रिलीज़ हुआ । इस शो से यह बात तो साफ हो गई थी कि एक्टर सोहैल और सीमा दोनों ही अलग – अलग रहते है।

सीमा ने तो यह भी कहा था कि उनकी और से सोहैल के शादी एक अनकन्वेंशनल है ,  यहाँ तक कि एक एपिसोड में तो उनकी बेटे निर्वाण को इसके बारे में शिकायत करते हुए भी  नज़र आए । उस शो में तो निर्वाण यूएसए से वापस आए थे । और साथ में सीमा ने उन्हें अपने घर में रहने को कहा था , परंतु निर्वाण तो सोहैल के साथ ही रहना चाहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here