Katrina Kaif : बॉलीवुड कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ जिने ग्लैमर गर्ल भी कहते है उनकी एक बड़ी खबर सुनने को भी मिल रही है , यह खबर एक गुड न्यूज़ है जिससे आप सुनकर ख़ुशी से झूम उठेंगे। और खबर यह है कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ 2 महीने कि प्रेग्नेंट है , अब कटरीना और विक्की कौशल पेरेंट्स बनने वाले है। परन्तु इससे पहले कि आप खुशिया मनाएं पूरी न्यूज़ का सच तो पता कर लीजिये।
आस लगाए जा रहे है कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ प्रेग्नेंट है। यह कपल यूएस में आपने वेकेशन को एंजॉय कर रहे है , वही भारत में सुपरस्टार एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने कि न्यूज़ छाई हुई है , परंतु आपको ज्यादा खुश होने कि ज़रूरत बिलकुल भी नहीं है , क्योकि सुपरस्टार एक्ट्रेस कटरीना कैफ कि तरफ से इस प्रेगनेंसी कि खबर को ख़ारिज भी कर दिया गया है।
ETimes के मुताबिक एक्ट्रेस कटरीना कैफ कि टीम से उनके प्रेग्नेंट होने को लेकर बात कि, और एक्ट्रेस कि जो टीम ने खुलासा करते हुए यह बताया है कि सुपरस्टार एक्ट्रेस कटरीना कैफ प्रेग्नेंट नहीं है । अभी तो वह अपने करियर पर फोकस कर रही है। और साथ ही पति विक्की कौसल के संग अपनी शादी कि शुरुआती के कुछ दिनों को एंजॉय कर रही है। विक्की के प्रवक्ता ने भी प्रेगनेंसी कि न्यूज़ को गलत बताया है।
इस बात को लेकर हर कोई वाकिफ है कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ को बच्चो कि बहुत ज्यादा शौकीन है। और कई बार वह मीडिया से बात करते हुए बच्चो को लेकर अपनी शौक के बारे में भी बता चुके है। सुपरस्टर एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने कहा था कि वह शादी के बाद बच्चे चाहेंगी।
लेकिन कटरीना कैफ अभी आपने काम पर फोकस कर रही है , उन्हें अभी माँ बनने में समय है , ऐसे मे फैंस को कटरीना कैफ – विक्की कौशल को उनके लिटिल किड संग देखने के लिए अभी लंबा इंतज़ार करना होगा।
लग भग 6 महीने पहले ही कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी कि है , 9 दिसंबर को कटरीना और विक्की कि शादी राजस्थान के माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट , बरवाड़ा में शादी कि, और शादी के बाद से कपल कि रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर वायरल है।
शादी के बाद ही कपल साथ में समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते है , हालांकि कि कपल आपने – आपने फिल्म के प्रोजेक्ट्स में बिजी रहते है। और बावजूद इसके कटरीना कैफ और विक्की कौशल एक दूसरे के लिए समय मैनेज कर ही लेते है। दोनों साथ में अपनी आउटिंग कि तस्वीरें वायरल रहती है ।