Home Actor Sohail Pooja Relationship : लेकिन सलमान के साथ क्यों था 36 का आंकड़ा

Sohail Pooja Relationship : लेकिन सलमान के साथ क्यों था 36 का आंकड़ा

0
Sohail Pooja Relationship : लेकिन सलमान के साथ क्यों था 36 का आंकड़ा

Sohail Pooja Relationship :  पूजा भट्ट जो की आलिया की सौतेली बहन हैं वो कभी न कभी खान परिवार की बहू बनना चाहती थीं. उनके परिवार में सभी लोग पूजा को बेहद पसंद भी करते थे लेकिन सलमान खान को छोड़कर.

Sohail Pooja Relationship

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने 90 के दशक में पूजा भट्ट ने कई फिल्मों में काम भी किया . फिल्मी करियर बनाने के दौरान उनका नाम कई एक्टर्स के साथ भी जुड़ा, जिसमें रणवीर शौरी का नाम भी अहम है लेकिन आपको जानकर बेहद हैरानी होगी कि पूजा भट्ट कभी सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान के साथ रिलेशनशिप में भी रहे चुकी थीं और इस बात का खुलासा उन्होंने खुलेआम कर भी दिया था.

सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई सोहेल खान की शादी सीमा खान से होने से पहले , वह पूजा के साथ एक बेहद गंभीर रिश्ते में थे। इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का प्लान भी साथ में बना लिया था। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। 1995 में स्टारडस्ट मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, पूजा भट्ट ने सोहेल खान के साथ अपने रिश्ते और उनके भाई सलमान खान के साथ उनके संबंधों के बारे में भी खुलासा कर दिया था कथित तौर पर भी उस समय पूजा भट्ट और सलमान खान उन दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा थ।

सोहेल खान (Sohail Khan) और उनके परिवार के बारे में कुछ भी पूछे जाने पर , बॉम्बे बेगम जो अभिनेत्री है उन्होने कहा, ‘कि में उनके परिवार कि साथ बहुत सहज हूँ। बे वास्तव में बहुत ही ज्यादा अच्छे लोग है। मुझे वहां रहना बहुत अच्छा लगता है.  मुझे यह मेहसूस भी होता  है कि मेरा इस घर से कुछ न कुछ तो नाता है। इसलिये में उन सभी का बहुत सम्मान करती हूँ क्योकि वहां कोई सवाल नहीं पूछा जाता है वह मेरी हर बात को पसंद करते है और वह मेरे बिल्कुल परिवार कि तरह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here