Malaika Arora : बॉलीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मलाइका अरोरा अपने इस बिंदास लाइफस्टाइल पर काफी भरोसा रखती है। एक्ट्रेस मलाइका डायवोर्स पर इम्पैकब्ले से बात करनी हो या फिर खुद से सालो छोटे एक्टर अर्जुन कपूर को डेट करना हो मलाइका ने सोसाइटी के सारे रूल्स तोड़ दिए है।
किस चीज़ को लेकर मलाइका ( Malaika Arora ) सीरियस
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा सबसे ज्यादा सीरियस सिर्फ और सिर्फ अपनी लुक्स और फिटनेस के लिए है । आपको यह भी बता द की एक्ट्रेस अपने आप को फिट रखने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत करती है। मलाइका को अपनी बॉडी को बोल्ड रखने के लिए फ्लॉन्ट भी करती है।
आपको बता द की बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका के कई बार स्ट्रेच मार्क्स भी दिखाई दे चुके है । एक्ट्रेस मलाइका के टमी पर बानी इन स्ट्रेच मार्क्स को लेकर वह अपने फैंस के बीच चर्चा में रहती है।
ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मलाइका अरोरा एक इवेंट में वो क्रॉप टॉप में पहुंची तो वह बैठे लोगो की नज़र उनके टमी पर पड़ी उस निशान पर जाकर अटक गई। और वही एक्ट्रेस मलाइका काफी इम्पैकब्ले से फ्लॉन्ट करती दिखी।
एक्ट्रेस मलाइका जब जिम जाती है तो तब भी उनके यह स्ट्रेच मार्क दिखाई देते है , और जब जब एक्ट्रेस अपने घर से निकलती है तो वह अपने टमी पर हुए स्ट्रेच मार्क को छुपाने के बजाय वह उन्हें खुल कर दिखती है।
ब्यूटीफुल एक्ट्रेस मलाइका अपने टमी पर बने इन स्ट्रेच मार्क को बिलकुल भी छुपाती नहीं है। उनके फैंस को उनका ये अंदाज़ काफी पसंद आता है। जब मलाइका अपने वेकेशन पर होती है तो अपने स्ट्रेच मार्क वाली तस्वीरें भी शेयर करती है ।