Mahima Choudhary Breast Cancer : बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर अनुपम खेर ने कुछ ही देर पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह खुलासा किया है की महिमा चौधरी को ब्रैस्ट कैंसर था . पर वो अभी रिकवर भी हो रहे है .
महिमा ( Mahima Choudhary Breast Cancer ) ब्रैस्ट कैंसर
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत ज्यादा चौकाने वाली न्यूज़ सामने आ रही है , सुपरस्टार एक्टर अनुपम खेर ने यह खुलासा किया है की महिमा चौधरी को ब्रैस्ट कैंसर जैसे एक बीमारी थी . इस बॉलीवुड एक्टर ने अपने इंस्टग्राम हैंडल पर महिमा चौधरी की एक वीडियो भी शेयर किया है , जिसमे महिमा के बाल झड़े हुए दिखाई दे रहे है .
एक्टर अनुपम खेर कुछ ही देर पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल पर महिमा का एक वीडियो शेयर किया है , इस वीडियो में महिमा चौधरी एक खिड़की के नजदीक बैठे हुई है, और साथ ही वीडियो में उनके बाल बहुत कम नज़र आ रहे है |
और इस वीडियो को पोस्ट करते समय एक्टर अनुपम खेर ने यह लिखा है की मैंने अपनी 525 फिल्म ‘ द सिग्नेचर ‘ में बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करने के लिए एक महिले पहले US से महिमा चौधरी को फ़ोन किया था . हमारे बातचीत से मुझे यह पता चला की उन्हें तो ब्रैस्ट कैंसर है .
एक्टर अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को कॉम्पलिमेंट देते हुई यह लिखा की महिमा का रवैया दुनिया भर में जितनी भी विमेंस है सबको उम्मीद देगा . और साथ ही वह चाहती थी की में उसके बारे में रेवेअल करने का हिस्सा बनू . एक्टर अनुपम खेर को शाश्वत आशावादी कहती है |
परंतु, खेर यह कहते है की आप मेरे हीरो है . फ्रेंड्स , उन्हें अपने प्यार , और साथ ही शुभकामनाएं, प्रार्थनाएं और आशीर्वाद भेजें . आपको यह भी बता दे की महिमा सेट पर वापिस आ गई है , वह अभी काम करने के लिए तैयार है . सभी निर्माता और निर्देशक है जो की उनके टैलेंट का फ़ायदा उठाना चाहते है उनके लिए एक मौका है |