Home Entertainment इंडियन टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli एक वीडियो हुआ वायरल , जानिए क्या है उस वीडियो में।

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli एक वीडियो हुआ वायरल , जानिए क्या है उस वीडियो में।

0
इंडियन टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli एक वीडियो हुआ वायरल , जानिए क्या है उस वीडियो में।

Virat Kohli  : आपको बता दे की इन टेस्ट मैचों के दौरान भारतीय टीम की पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सिर्फ और सिर्फ 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।

और तो और उनकी इस बार की ख़राब परफॉरमेंस की वजह से वो वापिस पेवलियन शहर लोटे , और जिस वक्त वो आउट हुए वह बहुत ज्यादा दुखी थे। उनका यह रिएक्शन देखकर उनकी वीडियो वायरल हो रही है।

Virat Kohli

Virat Kohli 

इंडियन टीम की पूर्व कप्तान विराट कोहली का ख़राब परफॉरमेंस इंटरनेशनल क्रिकेट भी देखने को मिला है। इंग्लैंड के साथ हुए पहले मैच में भी कप्तान विराट कोहली का कुछ खास परफॉरमेंस नहीं रहा और वो सिर्फ और सिर्फ 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे।

बता दे की इंग्लैंड के तेज बालेबाजमैटी पॉट्स ने ही पूर्व कप्तान विराट कोहली को आउट किया। और इसके बाद वह बहुत ज्यादा दुखी नज़र आए और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है।

Virat Kohli

इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने लग भाग 19 गेंदों में उन्होंने दो चौके लगाए कर केवल 11 रन ही बना पाए। और जब मैटी पॉट्स आए की गेंद से विराट कोहली आउट हो गए।

आपको यह भी बता दे की पॉट्स की गेंद ऑफ स्टंप से कितनी बहार थी , परंतु , उनकी गेंद अंदर  की तरफ भी आ रही थी। जब तक विराट कोहली सोचते बॉल विकेट को लग चुकी थी।

Virat Kohli

क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जब आउट हुए तो उन्होंने विकेट की और देखा। विकेट को गिरा हुआ देखकर विराट कोहली बहुत ज्यादा निराश हो गए। विराट कोहली सोचने में लग गए और उसी दौरान विकेट गिर गया था। जैसे ही विराट कोहली आउट हुए तो टीम इंडिया बहुत ही मुश्किल में आ गई थी।

विराट  यह भी जानते थे की रोहित शर्मा की अब्सेंसे में सारी रेस्पोंसिब्लिटी सीदा उनके ऊपर आ गए थी , परंतु , इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली तो आउट हो चुके है। विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब वायरल हो रहा है।