UPSC : बरेली के इस स्टूडेंट को क्यों रहता था ख़ेद जानिए पूरी खबर।

0
48
UPSC
UPSC : 4 rank holder Aishwarya Verma has problem with his name and want to know why

UPSC : उत्तर प्रदेश के शहर बरेली के रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने UPSC सिविल सेवा में फोर्थ रैंक हासिल किया। ऐश्वर्य वर्मा ने पुरे देश में बरेली का नाम रोशन किया है , परंतु, उन्हें हमेशा से एक खेद रहा है , और साथ ही इस मामले को लेकर वह कई बार अपने माता पिता से सवाल कर चुके है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC)

संघ लोक सेवा आयोग के आल इंडिया सिविल सर्विस के रिजल्ट आ गए है। उत्तर प्रदेश में स्तिथ बरेली के रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने पुरे देश में 4 रैंक हासिल किया है , ऐश्वर्य वर्मा ने पुरे देश में बरेली शहर का नाम रोशन किया है , परंतु , उन्हें हमेशा से एक सवाल का ख़ेद रहा है , और साथ ही इस मलाल को लेकर उन्होंने अपने माता – पिता से भी कई बार सवाल कर चुके है।

UPSC

आपको यह भी बता दे की ऐश्वर्य ने अपनी 10th और साथ ही 12th की पढ़ाई उधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर होली चाइल्ड स्कूल से की है। और उन्होंने अपना बीटेक पंतनगर से किया है। ऐश्वर्य की सिर्फ और सिर्फ एक बहन है , जो की बरेली के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से बीडीएस कर रही है। ऐश्वर्या के जो पिता है वह बैंक ऑफ़ बड़ोदा में जॉब करते है।

सिविल सर्विस में चौथे रैंक लेन वाले ऐश्वर्य के पिता विवेक वर्मा ने यह कहा है की ऐश्वर्य का बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी दिलचस्प था। और साथ ही ऐश्वर्य ने इसके लिए काफी मेहनत भी की है। ऐश्वर्य की माँ विनीता वर्मा ने यह भी बता की उससे हम लोगो से कोई भी शिकायत नहीं थी , उसकी शिकायत बस यह थी की मेरा नाम ऐश्वर्य क्यों रखा ?

उनकी माँ विनीता वर्मा ने ऐश्वर्य के बारे में यह कहा की , ‘ काफी बार उनके नाम की वजह से उन्हें काफी दिक्कत आई , और आज भी रिजल्ट आउट होने के बाद बहुत सारे न्यूज़ रिपोर्ट्स और साथ ही लोग यह समाज रहे थे की किसी लड़की ने पास किया है। ऐश्वर्य के परीक्षा पास करने के बाद घर में खुशियों का माहौल  बन गया , और साथ ही एक – दूसरे को मिठाई बांटी जा रहे है।