Twitter Deal : एलॉन मस्क कि डील अटकी जानिए पूरा सच |

0
46
Twitter Deal

Twitter Deal : ट्विटर और एलॉन मस्क के बीच जो डील हुए वह अभी अटक गई है , मस्क ने इस डील को थोड़े समय के लिए होल्ड पर डाल दिया है आइए जानते है क्या है इसकी पूरी कहानी।

एलॉन मस्क ने ट्विटर कि डील को थोड़े समय के लिए होल्ड पर रखा है , यह भी आपको बता दे कि डील हमेशा के लिए रोके नहीं गई है , बल्कि इससे टेम्परेरी तौर पर इस डील को होल्ड किया गया है। मस्क ने ट्विटर पे ट्वीट करके यह कहा है कि डील को होल्ड की वजह स्पैम बताई है , मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की डील हुए थी।

Twitter Deal

उन्होंने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि ट्विटर डील को टेम्परेरी तौर पर इससे होल्ड कर दिया गया है , क्योकि, ट्विटर ने एक फाइलिंग में यह जानकारी दी है कि उनके प्लेटफार्म पर सिर्फ और सिर्फ 5 परसेंट ही स्पैम और फेक अकाउंट है , ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर 22.9 करोड़ यूजर है।

पिछले हफ्ते ही इस डील कि लिए 4 अरब डॉलर सिक्योर किए है। और जिससे वह 44 अरब डॉलर कि इस डील को पूरा कर सके। एलॉन डील होने के वक्त से ही इस प्लेटफार्म पर मौजूदा फेक और बॉट आकाउंट्स को रिमूव करने कि बात कह रहे है , उन्होंने यह डील के वक्त कहा था कि अगर यह डील होती है तो सबसे पहले उनके प्राथमिकता ट्विटर प्लेटफार्म से बॉट एकाउंट्स को रिमूव करने के होगी।

अगर हम इस महीने कि शुरुआत में कंपनी ने अपनी फाइलिंग से यह बताया था कि यह डील क्लोज होने तक कई तरह के रिस्क है , खासकर विज्ञानं से जुड़े हुए. क्या ऐडवटाइजर्स ट्विटर पर स्पेंड करना जारी रखेंगे और साथ ही फ्यूचर प्लान्स और स्ट्रेटेजी को लेकर भी अनिश्चिताएं हैं’।

डील को होल्ड पर रखने कि जानकारी आते ही ट्विटर जैसे प्लेटफार्म के शेयर में भी भारी गिरावट का अनुमान लगाया गया है , और प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ही कंपनी के शेयर लग भग 20 परसेंट तक गिर गए , कुछ दिन पहले से ही यह फॉर्म ने ट्विटर और मस्क की डील को लेकर इस तरह की अटकलें लगाई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here