Team India : रोहित जल्द दे सकते है इस युवा खिलाडी को मौका जानिए कौन है खिलाडी।

0
63
Team India
Team India : Rohit Sharma Is deciding to make Tilak Verma as a part of team india

Team India : इस साल के आईपीएल में मात्र एक 19 साल के युवा प्लेयर ने अपना जबरदस्त मैच खेला और साथ ही अपनी और सब लोगो का ध्यान खींचा है , और तो और इस युवा खिलाडी को रोहित शर्मा आने वाले समय में उसे टीम इंडिया का भी हिस्सा बना सकते है।

तिलक आईपीएल 2022

इस बार का आईपीएल 2022 बहुत सारे युवा खिलाडी के लिए काफी मेमोरेबल रहा। और इसी सीजन से भारतीय टीम को बहुत सारे स्टार मिल सकते है। और इस आईपीएल के सीजन में इतिहास की सबसे बड़ी और सफल टीम मुंबई इंडिया का इस बार का प्रदर्शन बहुत ख़राब रहा है , परंतु , उस टीम का एक युवा खिलाडी अपने शानदार खेल से लोगो का ध्यान खींचने में कामयाब रहा।

आपको यह भी बता दे की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस युवा खिलाडी को आने वाले सालो में इसे टीम इंडिया का हिस्सा बना सकते है।

टीम इंडिया ( Team India ) के कप्तान रोहित जल्द देंगे मौका

Team India

यह भी कहा जाता है की टीम इंडिया के बैट्समैन पूरी दुनिया में सबसे मजबूत माने जाते है। और इस बैट्समैन को और भी मजबूत बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आने वाले कुछ सालो में  तिलक वर्मा को टीम का हिस्सा बना सकते है।

आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक वर्मा अपने शानदार पारी से लोगो का दिल भी जीत है। इस सीजन में तिलक वर्मा ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बहुत ज़ादा रन बनाए। और तो और यह खिलाडी तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर सकता है , टीम इंडिया में यह जगह अभी फ़िलहाल पूर्व कप्तान विराट कोहली की है।

धमाल इन आईपीएल 2022

इस कम उम्र वाले खिलाडी जिनका नाम तिलक वर्मा है उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में  36.09 की औसत से 397 रन बनाए है , और इस सीजन में तिलक वर्मा के बल्ले से लग भग 2 अर्धशतक भी निकले है , इस बार के आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस बिलकुल फ्लॉप रही , परंतु , तिलक वर्मा ने इस सीजन में लगातार रन बनाए है , कम उम्र के खिलाडी तिलक वर्मा मिडिल आर्डर में आतिशी बैटिंग करने के लिए फेमस है , टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में इस प्लेयर ने अपना शानदार खेल दिखाया है , और साथ ही इस प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।