T20 Series : इस बार के टी 20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच भारतीय टीम के साथ होगा। और भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन सेलेक्ट करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पढ़ सकता है। आपको यह भी बता दे की केएल राहुल को टीम से बहार करने के बाद ऋषभ पंत ही अब से कप्तानी करने जा रहे है।
इस टी 20 में भारतीय टीम और साथ ही साउथ अफ्रीका के बीच कुल लग भग पांच मैचों की यह टी 20 सीरीज का आज पहला मैच खेल जाएगा। और साथ ही इनका मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि भारतीय टीम आईसीसी के टी 20 स्कोर में अभी तो टॉप पर है। और दूसरे और साउथ अफ्रीका की टीम फिलहाल अभी फोर्थ नंबर पर है। और आपको यह भी बता दे की भारतीय टीम लगातार टी 20 में 12 मैचों को जीतकर अभी टॉप पर है और वही , साउथ अफ्रीका टीम ने पिछले 5 टी 20 इंटरनेशनल मैचों में केवल और केवल चार मैच ही जीते है।
टीम इंडिया ( T20 Series ) से हुए बाहर
इस टी 20 की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा। जब टीम कप्तान केएल राहुल और साथ ही गेंदबाज कुलदीप यादव अपनी चोट के कारण इस पुरे सीरीज से बहार हो गए है। और अब केएल राहुल के अब्सेंसे में विकेटकीपर ऋषभ पंत अब से भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। दूसरे और टेम्बा बावुमा ही साउथ अफ्रीका के टीम की कप्तनी करेंगे है।
ईशान करेंगे ओपनिंग
जब से केएल राहुल आउट होने के बाद से अब पहले टी 20 में ईशान किशन के साथ अब ऋतुराज गायकवाड़ को भी ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है। और वही , दूसरे और इंडियन टीम के प्लेयर दिनेश कार्तिक को भी ओपनिंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। इस टी 20 के मैच को लेकर सब लोगो के नज़रे सिर्फ और सिर्फ उमरान मलिक पर ही है। और इसे देखने में क्यूरोसिटी होगी की यह तेज गेंदबाज का डेब्यू होगा की नहीं।
आपको यह भी बता दे की भारत और साथ ही साउथ अफ्रीका के साथ कुल लग भग 15 मैच खेले है। और इन 15 मैचों में से भारतीय टीम ने लग भग 9 मैच जीते है , जबकि साउथ अफ्रीका की टीम ने कुल लग भग 6 मैच ही जीते है। अबकी बार इन दोनों टीम के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल , टीम इंडिया में केएल राहुल , विराट कोहली , रहित शर्मा , जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स की अब्सेंसे खल सकती है।