दर्द में थी एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरे में आए बदलाव के कारण नौकरी से धोना पड़ा हाथ , जानिए सर्जरी में कैसे हुए गलती |

0
51
Swathi Sathish

Swathi Sathish :  साउथ फिल्म की ब्यूटीफुल कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश पर जो बीती है उसके बारे में बता रही है। एक्ट्रेस स्वाति ने यह बताया है की मेरी रुट कनाल सर्जरी को कुल लग भग 23 दिन हो चुके है। और में अभी भी हंस नहीं पा रही हूँ। एक्ट्रेस के जो लिप्स है वो वापिस नोर्मल नहीं हो रहे। डॉक्टर का यह कहना है की एक्ट्रेस स्वाति को ठीक होने में कम से कम 2 हफ्ते या फिर 1 महीना का भी वक्त लग सकता है। चलिए आपको बताते है की एक्ट्रेस स्वाति ने इस घटना के बारे में क्या कहा ?

Swathi Sathish

साउथ की कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश के साथ जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ है। आपको बता दे की एक्ट्रेस स्वाति के रुट कनाल के बाद से ही उनका चेहरा सूज गया है। एक्ट्रेस की इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान है। स्वाति के चेहरे का हाल देखकर उनके फैंस भी बहुत परेशान है। इंडिया टुडे में दिए एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने अपने दर्द बयां किया है। और इस घटना के बारे में उन्होंने पुरे विस्तार से बताया है। आईये आपको बताते है की एक्ट्रेस स्वाति ने क्या कहा।

स्वाति ( Swathi Sathish ) की आपबीती

कन्नड़ की एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने इस पुरे घटना का जिक्र किया और कहा की , 28 मई को में रुट कनाल के लिए गई थी। उन्होंने यह भी कहा की मेरा रुट कनाल पूरी तरह से नहीं हुआ था। मेरे चेहरे में स्वेलिंग की वजह से यह सर्जरी अधूरी रह गई है। एक्ट्रेस स्वाति से यह पूछा गया की इस सर्जरी के दौरान उन्होंने क्या चैलेंज फेस किए ? एक्ट्रेस स्वाति ने यह बोला की , में डेंटिस्ट नहीं हूँ इसलिए क्या हुआ इस पर कमेंट नहीं कर सकती ।

Swathi Sathish

परंतु , में यह जरूर बता सकती हूँ जो मुझे दूसरे डेंटिस्ट ने यह बताया है की , जब मैंने उनसे सेकंड ओपिनियन के लिए कंसल्ट किया। सबसे पहले डॉक्टर ने एक्ट्रेस स्वाति को सोडियम हाइपोक्लोराइट का इंजेक्शन लगाया। और जिस समय उन्हें इंजेक्शन लगाया गया तो एक्ट्रेस रोने लगी थी। एक्ट्रेस ने कहा की , में बहुत ज़ोर से चिल्लाई। और ठीक इसके बाद एक्ट्रेस को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया।

ट्रीटमेंट हुआ गलत

Swathi Sathish

दूसरे डॉक्टर के अनुसार , सबसे पहले एक्ट्रेस स्वाति को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाना चाहिए था। फिर उसके बाद सोडियम हाइपोक्लोराइट , दूसरे डॉक्टर ने भी कहा की , हां , डॉक्टर ने गलती की परंतु , मेडिकल के टर्म में हर किसी से गलती होती है। इसकी एक वजह जब वो उसी वक्त चिल्लाई थी। अगर उस डक्टर ने सेलिन का इंजेक्शन दिया होता तो एक्ट्रेस स्वाति के चेहरे पर इतनी ज़ादा स्वेलिंग नहीं होती। परंतु , डॉक्टर ने ऐसा नहीं किया। जब एक्ट्रेस घर आई और सो गई। एक्ट्रेस स्वाति जब सुबह उठी तो उनका चेहरा पूरी तरह से सूज गया था।