Shweta Tiwari : टीवी शो की कलाकार श्वेता तिवारी का इस इंडस्ट्री में बहुत नाम है , उन्होंने अपनी 12 साल की कम उम्र में ही शादी राजा चौधरी के साथ की थी श्वेता तिवारी सिर्फ और सिर्फ 21 साल की उम्र में ही माँ बन गई थी ,
पेरेंट्स ( Shweta Tiwari ) का तलाक
टीवी की फेमस कलाकार एकता कपूर के बहुत ही पॉपुलर शो ‘ कसौटी जिंदगी की ‘ में श्वेता के कैरक्टर का नाम था प्रेरणा जिसने की बहुत से लोगो के दिल में अपनी आइडेंटिटी बनाने वाली एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा ही कंट्रोवर्सी में रही है , और साथ ही उन्होंने अपने पर्सनल लाइफ में काफी कुछ देखा है|
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बहुत कम उम्र में राजा चौधरी से साथ शादी की थी . श्वेता ने शादी के 2 साल बाद पालक को जन्म दिया . आइए आपको बताते है श्वेता की शायद कब हुए …
कब लिया तलाक
साल 1998 में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने राजा चौधरी के साथ शादी की थी . आपको यह भी बता दे की श्वेता तिवारी की एक दोस्त की वजह से यह दोनों पहले बार मिले थे , सिर्फ और सिर्फ कुछ ही महीने की मुलाकात के बाद ही , एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और साथ ही राजू चौधरी ने शादी करने का फैसल कर भी लिया |
श्वेता के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ थे क्योकि जो राजा चौधरी है वह अपने करियर में सेटल नहीं हुए थे उन दोनों ने किसी की भी चिंता किये बिना उन्होंने शादी कर ली . मात्र सिर्फ 21 साल की उम्र में ही श्वेता माँ बन गई , और शादी को हुए सिर्फ कुछ साल बीते थे की उनके रिश्ते बिगड़ने लगे . और आपको यह भी बता दे की साल 2012 में , दोनों ने तलाक लेकर अलग होने का डिसिशन भी ले लिया .
बेटी का रिएक्शन
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के तलाक के बाद ही अपनी बेटी जिनका नाम पालक है उनके रिलेशन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान बात कि थी , एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने यह भी बताया था की पालक , सिर्फ और सिर्फ 12 साल की थी , जब पालक ने अपने पिता द्वारा किए श्वेता के साथ बुरे बर्ताव को भी देखा है |
राजू ने अपनी बेटी के सामने मुझे कई बार मारा और साथ ही परेशान भी किया . पालक हमेशा उम्मीद करती थी की उनके पिता उनसे बहुत प्यार करते है , और साथ ही पालक अपने पिता को टीवी पर देखती थी , राजा चौधरी ने अपनी बेटी से यह बोला की श्वेता आपसे मुझे मिलने नहीं देती |