Shilpa Shetty : बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड वर्सेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री कि डिबेट सोशल मीडिया हैंडल पर छाई हुई है। और इस लड़ाई में साउथ फिल्म के एक्टर समेत कई बॉलीवुड स्टार भी इनमे शामिल हो गए है। कुछ ही दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने भी इस पर अपनी राय राखी है।
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नया अवतार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पिछले दिनों में आपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुपर वीमेन के अवतार में अपनी एक तस्वीर शेयर कि थी। एक्ट्रेस शिल्पा का यह अवतार उनकी अपकमिंग फिल्म निकम्मा के लिए है।
जब निकम्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिल्पा शेट्टी ने अपने किरदार , पैन इंडिया और साथ ही अपने पति राज कुंद्रा के कॉन्ट्रोवर्सी पर बात कि है। इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी के साथ अभिमन्यू दस्सान और शर्लिन शेठिया भी दमदार किरदारों में है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपने किरदार के बारे में यह बताया कि ,’मेरे किरदार का नाम अवनी है। और यह मेरे सोभाब से बिलकुल अलग किरदार है। वो कोइ सुपरहीरो नहीं है बल्कि एक बहुत ही पावरफुल किरदार में है , अगर आप थिएटर में शिल्पा शेट्टी को देखने जा रहे है , तो में कहूंगा कि आप न जाए क्योकि आपको निराशा ही हाथ लगेगी क्योकि वहां अवनी तो शिल्पा पर भारी पड़ती नज़र आएगी।
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 14 साल बाद जाकर इस तरह के किरदार के लिए हामी भारी है । फिल्म के डायरेक्टर ने शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को इस रोले के लिए कन्विंस किया कि आप ही अवनी के किरदार के साथ जस्टिफाई कर सकते है । और इस फिल्म में वो सारी चीजे है , जो कि ऑडियंस को चाहिए।
पिछले दो साल मुश्किल
जैसा कि आपको पता होगा कि राज कुंद्रा जो कि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पति है वह पॉर्न के केस मामले में लंबे समय से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने चुप्पी साधी हुई थी। फिल्म निकम्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया ने शिल्पा से पूछा गया कि उनके लिए वह दौर कितना मुश्किल भरा रहा , तो शिल्पा शेट्टी इस सवाल पर रिएक्ट करते हुई यह कहती है कि , मुझे यह लगता है कि हम यहाँ नई शुरुआत को सेलिब्रेट करने आए है , मेरे डायरेक्टर और साथ ही मेरे स्टारकास्ट ने बहुत ज्यादा मेहनत कि है।
यहाँ केवल मेरी ज़िन्दगी और मेरे बारे में बात करना सही नहीं होगा। अगर फिल्म से रिलेटेड बात होगी तो में उसका जवाब जरूर दूंगी । और रहे बात पर्सनल लेवल पर बुरे दौर से गुजरने कि , तो हम सभी अपनी – अपनी ज़िन्दगी में एक बार ऐसे दौर से जरूर गुज़रते है , पिछले बीते दो सालो में केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए मुश्किलों से भरा रहा है।
खासकर अगर हम बात करे फिल्म इंडस्ट्री कि तो बहुत बुरा हश्र भी रहा है। थिएटर लग भग दो साल तक बंद रहे है , और हम सभी ने वक्त का इंतज़ार किया है अब वक्त आ चूका है।