संयुक्त समाज मोर्चा ने चुनाव निशान मांजा मिलने के बाद अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। संयुक्त समाज मोर्चा ट्रैक्टर के निशान की मांग कर रही थी पर उनको मंजा चुनाव निशान दिया गया
संयुक्त समाज मोर्चा को अपनी पार्टी को रजिस्टर करने में काफी मशकत करनी पड़ी। उन्हें काफी माथापच्ची के बाद चुनाव आयोग ने नामांकन खत्म होने के बाद भी राजनितिक संगठन की मंजूरी दे दी