Salman Khan First look Out

Salman Khan : अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक आउट जानिए पूरी खबर |

Salman Khan : अब ऑल ब्लैक लुक में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का चेहरा तो इसमें नज़र बिलकुल भी नहीं आ रहा है पर उनके एक्शन  से गुस्से का अंदाज़ा लगाया जा सकता है , इस पोस्टर को शेयर करते हुए भाईजान ने यह लिखा है की ‘ नई फिल्म की शूटिंग शुरू’

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म कभी ईद तो कभी दिवाली को लेकर काफी बज बना हुआ है , और अब तक फिल्म की कास्ट और साथ में सलमान खान पर चर्चा होती रहती थी  फिल्म में भाईजान का सबसे पहला लुक सामने आया है , इसमें लंबे बाल, कूल सनग्लासेज और हाथ में स्टील की रॉड लिए सलमान खान का यह एग्रेस‍िव लुक फिल्म के एक्शन डोज की झलक दे रहा है।

ऑल ब्लैक लुक में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का चेहरा नज़र नहीं आ रहा है पर इस एक्शन से उनके गुस्से का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। और इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए एक्टर सलमान खान ने यह लिखा है की ” नई फिल्म की शूटिंग शुरू ” अब बॉलीवुड के भाईजान का दीदार हो और फैंस कुछ ना बोलें, ऐसा बिलकुल भी नहीं हो सकता। यूजर्स ने तो जमकर सलमान खान की तारीफ की है , एक यूजर्स ने तो यह भी लिखा है की “सलमान भाई आग है इनके सामने सब राख है , एक ने लिखा है की -“खतरनाक “,  और अन्य यूजर्स ने लिखा – “शेर आया शेर” । और ऐसे ही तारीफ के पुल कई और यूजर्स ने बांधे हैं।

इस फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े ने भी फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था । ब्लैक शर्ट, और साथ में ओपन हेयर और हाथ में एक्टर सलमान खान का सिग्नेचर ब्रेसलेट फ्लॉन्ट करते हुए पूजा ने कभी ईद तो कभी दिवाली फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। अब इस फिल्म के दोनों लीडस् का फर्स्ट लुक जारी भी हो चूका है। और फैंस को एक तरफ पूजा का लवली लुक तो दूसरी तरफ सलमान का डेंजरस लुक पसंद भी आ रहा है ।

फ़रहाज़ समाजी के निर्देशन में बन रही कभी ईद तो कभी दिवाली में बॉलीवुड एक्टर सलमान  और पूजा के अलावा उसमे आयुष शर्मा भी है। बड़ी बात यह है की इस फिल्म के जरिए बिग बॉस फेम शहनाज ग‍िल जो बॉलीवुड डेब्यू कर रही है। शहनाज जो है वह सलमान खान के बहुत करीब है और आपनी डेब्यू फिल्म में सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करने के लिए किसी अचीवमेंट से बिलकुल भी कम नहीं है। कुछ दिनों पहले ईद की पार्टी में भी शहनाज को सलमान खान के साथ भी देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.