Russia - Ukraine War

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने बोला- थैंक्यू जानिए पूरी खबर |

रुसी सेना ने गलती से अपने ही सैनिको पर फ्लेमथ्रोवर से हमला करके आग का केहर बरसा दिया , रूस ने अभी तक इस घटना पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे जंग को लग भाग ढाई महीने से भी ज्यादा हो चुके है। और अब तोह यूक्रेन के कई शहर तभा हो चुके है । इस बीच , यूक्रेन ने यह दावा किया है की रूस की सेना (रुस्सियन आर्मी ) ने गलती से अपने ही सैनिको पर हमला करके के उनको मौत के घाट उतर दिया। और उसी बीच यूक्रेनी सेना के अधिकारियो ने रूस को इस काम के लिये थैंक्यू भी कहा है.

Russia - Ukraine War

द मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार , यह भी कहा जा रहा है कि रूस -यूक्रेन वॉर के बीच व्लादिमीर पुतिन कि सेना को फिर से एक और झटका लगा है , क्योकि रुसी सैनिको को उनके ही सेना ने गलती से ही मार दिया। रुसी सेना ने अपने ही सैनिको पर फ्लेम थ्रोअर से हमला कर दिया , लेकिन जब रुसी सेना हमला कर रही थी तब उससे यर्ह नहीं पता था कि वह यूक्रेन के सैनिको को नहीं मर रहें थे बल्कि वह अपने ही सैनिको को मार रहें है ।

रूस ने अपने ही सैनिको कि तरफ किए गए हमले के तुरंत बाद यूक्रेन कि मिलिट्री के एक ओफ्फिसरो ने रूस को इस काम के लिए धन्यवाद दिया है। और उन्होंने यह भी कहा है कि रुसी सेना ने हमारी मदद कि इसके लिए उन्हें धन्यवाद किया । रूस कि सेना ने अपने ही सैनिको पर यूक्रेन के ज़ापोरिज़्ह्जःया प्रान्त में हमला किया ।

हालांकि, रूस ने अभी तक रुसी सेना कि गलती पर अभी तक कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है। और अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया कि रुसी सेना के हमले में उनके कितने सैनिक मारे गए ? और उसी बीच , यूक्रेन कि तरफ से यह भी दावा किया है कि रुसी सैनिको ने खुद के वाहनों को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे उनको यूक्रेन में आगे कि तरफ बढ़कर जंग ने करनी पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.