प्रधान मंत्री श्र्री नरेंदर मोदी जी का यूरोप डोरा शुरू हो चूका है इसके अलावा वह जर्मनी पहुंच चुके है उसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस भी जायेगे इस डोर के दौरान प्रधान मंत्री के कई कराये करम है
प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच तीन दिन (2 मई से 4 मई) यूरोप के अहम् डोरे पर है इसका आलावा वह सबसे पहले जर्मनीत पहुंच गए है इसके बाद वह डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंग। यूरोप के तीन देशो के डोरे के दौरान प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी कुल
65 घंटे में 25 मीटरिंगस में भी शामिल होंग। इसके आलावा वह 8 वैश्विक नेताओ से भी मिलेंगे।
आपको बता दे के साल 2022 का यह प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी का सबसे पहले विदेश दौरा है अपने इस तीन दिन के दौरे में प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी भारत के प्रवासीयो और वेहपरियो से भी मिलेंगे। पीएम मोदी जी एक – एक रात जर्मनी और डेनमार्क में भी रुकेंगे। इसका अलाबा वह फ्रांस जाकर फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते बाले इमैनुएल मैक्रों (Emanuel Macron) से भी मिलेंगे।
पीएम मोदी जी का यूरोप दौरा बेहद खास होने वाला है. क्योंकि यूरोप के जो ज्यादातर देश है वो यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस का विरोध कर रहे हैं. इन देशों ने रूस पर कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए हैं. परन्तु दूसरी तरफ भारत ने अबतक न्यूट्रल रुख अपनाया हुआ है. हालांकि, भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों के राष्ट्रपति से बात करके इसे बातचीत से जल्द से जल्द हल करने की गुजारिश जरूर की है।