Payal Sangram Wedding : टीवी शो ‘लॉक अप’ की एक्स कंटेस्टेंट जिनका नाम पायल रोहतगी है , उनके बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ अपनी शादी रचने जा रही है। यह कपल 21 जुलाई को शादी करेंगे।
पायल (Payal Sangram Wedding) संग्राम वेडिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो ‘लॉक उप’ की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी पिछले 12 के रिलेशनशिप के बाद बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ शादी करने जा रही है । पायल और संग्राम सिंह की शादी बहुत ही सिंपल होगी।
पहलवान संग्राम सिंह के बर्थडे के मौके पर यानी 21 जुलाई को पायल रोहतगी उनकी दुल्हनिया बनेगी। इस कपल का प्री-वेडिंग शूट भी हो चूका है और साथ ही यह दोनों बहुत जल्द शादी की तैयारियां भी शुरू कर देंगे।
जाहिर कि अपनी ख़ुशी
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक , पहलवान स्नाग्राम सिंह ने ये खुद कन्फर्म किया है कि वह गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ शादी करने जा रहे है।
उन्होंने यह भी कहा है कि ,’ मै बहुत ज्यादा खुश हूँ। क्योकि हम 12 सालो से साथ मै है और अब हम आपने रिश्ते को आगे ले जाने और शादी करने का समय आ गया है। और साथ में हमारा परिवार भी बहुत लंबे समय से चाह रहा थे कि हम भी शादी कर ले।
हम भी करना चाह रहे थे परंतु , इस बीच कुछ ना कुछ होता ही रहा है , और जिसकी वजह से शादी टलती रही। पहलवान संग्राम सिंह ने यह भी कहा है कि पायल के साथ इतना लंबा समय बिताने के बाद मुझे बिलकुल भी नहीं लगता कि मुझे उनसे कोई बेहतर लड़की मिल सकती है।
पार्टनर को सम्मान देना जरुरी
पहलवान संग्राम सिंह हस्ते हुए यह कहते है कि ,’ मुझे नहीं लगता कि उन्हें मुझसे कोई बेहतर लड़का मिलेगा। मेरा यह मानना है कि शादी सिर्फ एक स्टाम्प है , हमारे समाज के लिये बहुत जरुरी है , परंतु यह सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट भी है। और वो भी खासकर एक लड़की के सम्मान के लिए।
मेरा तो यह भी मानना है कि अपने पार्टनर को सिर्फ और सिर्फ एक गुलाब का फूल देना प्यार नहीं है । इससे ज्यादा जरुरी है कि हम उन्हें रेस्पेक्ट दे।
और तो और संग्राम सिंह ने शादी के बारे में यह बताया है कि हमारी वेडिंग बहुत ही सिंपल होगी। पहलवान संग्राम ने यह कहा है कि , ‘ शादी मंदिर में होगी। और हम आर्य समाज के सभी रीती – रिवाजो का अच्छे से पालन करेंगे। हरयाणा या फिर गुजरात में शादी हो सकती है ।
फिलहाल, हम दोनों इस पर अभी विचार भी कर रहे है । हम मेरे बर्थडे के दिन शादी करेंगे। और तो और हम सात फेरे लेने से पहले हम सभी कि तरह के प्री-वेडिंग फंक्शन करेंगे जैसे कि – हल्दी और साथ में मेहँदी कि सेरेमनी भी करेंगे।