Home Actor Mahesh Babu : बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता जानिए पूरी खबर |

Mahesh Babu : बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता जानिए पूरी खबर |

0
Mahesh Babu : बॉलीवुड मुझे अफॉर्ड नहीं कर सकता जानिए पूरी खबर |

Mahesh Babu : साउथ इंडियन फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपने ही बयान को लेकर सुर्खियों में है क्योकि हाल ही में उन्होंने यह कहा है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड  नहीं कर सकता है। उनके इसी बयान से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मच गया है।

तेलुगु फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपने ही बयान को लेकर सुर्खियों में है , उन्होंने हाल ही में यह कहा है कि बॉलीवुड उन्हें तो अफोर्ड भी नहीं कर सकता है। उनके इस बयान को लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में तहलका मच गया है , सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म “मेजर ” के ट्रेलर लॉन्च होने के दौरान यह दावा किया कि उन्हें कई बॉलीवुड फिल्मो के ऑफर भी मिले , परंतु उन्होंने मना कर दिया। और महेश बाबू के करिय, नेटवर्थ , फीस और पर्सनल लाइफ पर भी नज़र डालते है ।

Mahesh Babu

महेश बाबू का बचपन से एक्टर बनने का सपना

सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) किसी पहचान के मोहताज बिलकुल नहीं है , क्योकि उनका साउथ इंडस्ट्री कि फिल्मो में बहुत बड़ा नाम है ,और जब से उनकी फिल्मे हिंदी में डब होने लगी है। तब से वह साउथ में ही नहीं बल्कि नार्थ इंडिया में भी बहुत जबरदस्त तरीके से पॉपुलर हुए है। उनकी एक्टिंग और चार्मिंग लुक को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है , 46 साल के महेश बाबू को बचपन से ही एक्टर बनने का कीड़ा काट लिया था।

कम उम्र से कि फिल्मे

सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म “नीडा” से ही अपने करियर कि शुरुआत कि और बतौर एक चाइल्ड एक्टर एक के बाद एक 8 फिल्मे कर भी डाली , और वह तेलुगु सिनेमा को बहुत हिट फिल्मे दे चुके है जिसमे ‘वयापारी ‘ ‘सीथम्मा वकितलो सरिमल्ले चेट्टू’ ‘मुरारी’, ‘पोकिरी’, ‘ननेक्कोडाइन’, ‘सरिमंथुडू’ भी शामिल हैं. इन फिल्मो से महेश बाबू ना सिर्फ सुपरस्टार बने बल्कि फिल्म फेयर फेयर सहित कई अवार्ड अपने नाम भी कर ही डाल।

करोड़ रूपए के घर

महेश बाबू का हैदराबाद में शानदार लक्ज़री घर भी है , जिसमे जिम, स्विमिंग पूल, मिनी थिएटर सहित सारी सुख सुविधाएं हैं, और उनका यह घर सबसे महंगे घरो में गिना कि जाती है , उनके हैदराबाद के जुबिली हिल्स में महेश बाबू के दो बहुत ही बड़े बंगले है , और जिनकी कीमत लग भग 30 करोड़ रूपए बताई जाती है। इसके अलावा बेंगलुरू में भी उनकी बहुत ज्यादा प्रॉपर्टीज है और जिनकी कीमत करोड़ो में बताई जाती है।

करोड़ो कि नेटवर्थ

रिपोर्ट के अनुसार सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) का नेटवर्थ लग भग 32 मिलियन डॉलर है। अगर आप इसे इंडियन करेंसी में बदलकर देखे तो यह लग भग 244 करोड़ रूपए होता है। महेश बाबू एक फिल्म करने के लिए करीब करीब 55 करोड़ रूपए पहले चार्ज करते थे लेकिन अब हालिया रिपोर्ट्स कि माने तो उन्होंने अपनी फीस में इजाफा भी कर दिया है और अब तो वह एक फिल्म करने का मेकर्स से 80 करोड़ रूपए लेते है इसके अलावा वह फिल्म में हुई कमाई में से एक प्रॉपर्टी का शेयर भी लेते है , और तो और महेश बाबू ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी अच्छा कमाई भी कर  लेते  है , उनके पास तो लक्ज़री कार का भी कलेक्शन है , जिनकी कीमत भी एक करोड़ से भी ज्यादा कि है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here