Laal Singh Chaddha : फैंस का इंतज़ार हुआ खत्म अब एक और बार फिर से सुपरस्टार आमिर खान कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ लाल सिंह चड्ढा कि रिलीज़ डेट एक और बार फिर से पोस्टपोंड हो गई है। पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज़ होने हे वालीं थी। पर अब मेकर्स ने इसके रिलीज़ डेट को और भी आगे बढ़ाने का फैसला कर लिया है । और फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मेकर्स कि तरफ से जारी किया गए ऑफिशियल अपने बयान को ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने यह लिखा है कि हमारी फिल्म , ‘लाल सिंह चड्ढा ‘ हमारी योजना के अनुसार 14 अप्रैल को रिलीज़ नहीं होग। ‘
सुपरस्टार एक्टर आमिर खान कि सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ लाल सिंह चड्ढा ‘ के फैंस इस फिल्म का काफी दिनों से इंतज़ार कर रहे है , परन्तु उनका यह इंतज़ार अभी खत्म नहीं होगा , क्योकि उन्होंने एक और बार फिर से इस फिल्म कि रिलीज़ डेट को आगे बड़ा दिया गया है। और एक बार फिर से ‘लाल सिंह चड्ढा ‘ कि रिलीज़ डेट पोस्टपॉंड हो गई है , पहले यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ होने वाली थी।
अब मेकर्स ने इसे 11 अगस्त को रिलीज़ करने का फैसला कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने मेकर्स कि ओर से जारी किए गए अपने ऑफिशियल बयान में यह ट्वीट किया है ओर जिसमे यह लिखा हुआ है , यह घोषणा कि जाती है कि हमारी फिल्म ‘ लाल सिंह चड्ढा ‘ उनकी योजना के अनुसार यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज़ नहीं होग। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकि वह इस फिल्म को समय पर पूरा नहीं कर पा रहे है। तो अब फिल्म 11 अगस्त 2022 को पुरे दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इसमे आगे उन्होंने यह लिखा है कि , ‘ हम भूषण कुमार, टी सीरीज, ओम राउत और आदिपुरुष कि जो पूरी टीम को दिल से धन्यवाद देना
चाहते हैं. औऱ तो औऱ प्रभास , कृति सनोन औऱ साथ मे सैफ अली खान अभिनीत उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ कि रिलीज़ डेट को भी स्थानांतरित करने के लिए हमे उन्हें तहे दिल सुक्रिया कहना चाहते हैं औऱ लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज़ हो सकती है।
आपको को यह भी बता दे , ‘लाल सिंह चड्ढा ‘ हॉलीवुड फिल्म ‘ फारेस्ट गंप ‘ का ऑफिशियल हिंदी में वर्जन है. इस फिल्म के शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी , लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमे देरी हो गयी है। फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है , जिन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी म्यूजिकल ड्रामा ‘ सीक्रेट सुपरस्टार ‘ के साथ अपने निर्देशन कि शुरुवात कि। यह फिल्म कि कहानी अतुल कुलकर्णी औऱ एरिक रोथ के साथ में लिखी है।