KK Last Moments : कोलकाता शहर के गुरुदास कॉलेज के फेस्ट में परफॉर्म करते वक्त सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ उर्फ़ केके की तबियत अचानक से बिगड़ने लगी और कुछ समय बाद ही यह खबर आई की केके नहीं रहे।
बीते मंगलवार को एक ऐसी खबर आई , जिसने पुरे बॉलीवुड के लोगो की आंखे नुम कर दी , और साथ ही पुरे देश के लोगो को हैरान कर दिया। फेमस सिंगर केके अब इस दुनिया में नहीं रहे। किसी ने नहीं सोचा था की लाइव कॉन्सर्ट में ,’ हम रहे या न रहे कल ‘ और इस गाने को गाते -गाते सिंगर केके गायब हो गए सच में इस दुनिया को अलविदा कहकर चला जाएगा।
पुरे देश के लोग इस खबर को पढ़ कर यही सोच रहे होंगे की लाइव कॉन्सर्ट में ऐसा क्या हुआ की जिसकी वजह से उनका फेवरेट सिंगर उन्हें छोड़ कर चला गया। कैसे रहे होंगे केके सिंगर के आखरी पल , और यह फेमस सिंगर इस दुनिया को अलविदा कर रहा था। आइए आपको विस्तार से बताते है।
कोलकाता शहर के गुरुदास कॉलेज के एक फेस्ट में परफॉर्म के दौरान सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नाथ उर्फ केके की कंडीशन अचानक से बिगड़ने लगी। जब सिंगर ऑडियंस को एंटरटेन करते समय वह बार – बार अपने साथियों से तबीयत बिगड़ने की बात कह रहे थे। परंतु , दर्शको के एंटरटेनमेंट में कोई कमी न आए , और इसी वजह से सभी टॉवल से चेहरा पोछते , कब वह पानी की बोतल उठाते , तो कभी स्टेज में इधर से उधर टहलते हुए उन्होंने अपनी परफॉरमेंस में कोई कमी नहीं आने दी और साथ ही उस कॉन्सर्ट को भी जारी भी रखा।
फेमस सिंगर जब ज्यादा ही परेशान होने लगे तो उन्होंने वहां के मेकर्स से स्पॉटलाइट बंद करने को कहा। करीब – करीब रात 8:30 बजे केके अपना लाइव कॉन्सर्ट ख़तम कर के अपने होटल लौट गए। पर वहां सिंगर केके को आराम नहीं मिला और वह अचानक से जमीन पर गिर गए। और जिसके बाद कुल लग भग 10: 30 बजे उन्हें कोलकाता के एक मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में ले जाया गया , जैसे उन्हें वहां पौंचाया गया तो वहां के डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान वहां हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक, प्रशासनिक अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।