Kiara Remembers Sushant: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत को लेकर कुछ ऐसी बाते बताई है , जो उनक फैंस को शायद ही पता होंगी। एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने इस बात के खुलासे के बाद से फैंस को एक और बार फिर से सुशांत सिंह राजपूत की याद सताने लगी है।
सुपरस्टार एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने पुरे देश को हिला कर रख दिया था । और तो और कई लोग अब अभी भी इस मौत का गम भूल नहीं पाए है और कुछ दिन पहले ही सुपरस्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने भी सुशांत सिंह को लेकर अपने दिल के बात कही और एक बार फिर से सुशांत सिंह के फैंस को इमोशनल कर दिया।
हम आपको यह भी बता दे की , सुशांत सिंह और कियारा अडवाणी ने साथ में एक फिल्म की जिसका नाम ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ थी।
कियारा और सुशांत की फिल्म
एक्ट्रेस कियारा अडवाणी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “भूल भुलैया 2 ” के प्रमोशन में अभी बिजी है , और इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दोस्त और साथ ही को – एक्टर सुशांत सिंह को याद भी किया। कुछ ही दिन पहले ही दिए एक इंटरव्यू में कियारा ने साल 2016 में आई एक फिल्म जिसका नाम ‘एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ की एक घटना को याद करते हुआ यह बताया की हमने औरंगाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू की , और हम एक गाने और साथ ही दृश्यों की भी शूटिंग कर रहे थे।
मुझे अभी भी याद है कि हमने लगभग आठ बजे के आस पास पैक अप किया था और अगले ही दिन हमारी फ्लाइट सुबह चार बजे कि थी। इसलिए हम दोनों ने सोचा कि बस अब हम पूरी रात बाते करते निकल देंगे और तभी एक्ट्रेस कियारा ने सुशांत के साथ समय बिताया और साथ ही उनके बारे में जाना।
किताबे पड़ते थे सुशांत
कियारा अडवाणी ने यह भी बताया कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी जर्नी के बारे में उन्हें बताया , और उन्होंने बताया कि उन्हें ‘धोनी’ कैसे मिले। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत एक इंजीनियर थे, और उन्होंने एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा के पीछे एक बैकअप डांसर भी बने थे ।
उनके पास हमेशा बड़ी – बड़ी किताबे हुआ करती थी , जिसे वो हमेशा बढ़ना पसंद भी करते थे , एक्ट्रेस ने आगे यह बताया कि उनकी कहानी सुनकर उन्होंने कहा था कि एक न एक दिन उन पर भी कोई न कोई बायोपिक तो जरूर बनाएगा।
दो घंटे सोते थे सुशांत
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने आगे यह कहा कि सुशांत सिंह अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा पैशनेट थे , और वह सिर्फ दो घंटे ही सोते थे। और यह कहते थे कि इंसान को सिर्फ दो घंटे कि ही नींद कि जरुरत होती है |
उन्होंने यह भी बताया था कि चाहे इंसान कितना भी सोता हो परंतु उनका दिमाग सिर्फ और सिर्फ दो घंटे के लिए ही रेस्ट मोड पर जाता है , और इसलिए उन्हें सिर्फ दो घंटे कि ही नींद चाहिए होती है , और सिर्फ दो घंटे की नींद के बाद भी वह अगले दिन चुस्त – दुरुस्त लगते थे।
दो साल पहले जून 2020 में , एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबर ने न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री , बल्कि पुरे देश को इमोशनल कर दिया। जो ऑन-स्क्रीन उनके सबसे यादगार प्रदर्शनों में से केवल एक फिल्म थी जिसका नाम ‘ धोनी ‘ में क्रिकेटर एमएस धोनी का रोल रहा है।
आपको यह भी बता दे की ‘धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जो कि साल 2016 में रिलीज़ हुई थी , और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने इस फिल्म में धोनी की वाइफ जिसका नाम साक्षी था उसकी भूमिका निभाई थी।