Kareena Khan : बी टाउन के सबसे ज्यादा रॉयल कपल बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सैफ अली खान और साथे ही एक्ट्रेस करीना कपूर खान को हमेशा लैविश चीजों का ही शौक रहा है। वर्कफ्रंट में खासा बीजी रहे के बाद यह दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ शानदार वेकेशन पर जाते है , परन्तु क्या आप जानते है एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान को खूश करने के लिए एक रात का वेकेशन पर ठहरने के लिए कितनी मोटी रकम खर्च कर देते है।
करीना ( Kareena Khan ) शानदार स्पॉट्स
यह दोनों बॉलीवुड स्टार अपने बच्चे तैमूर और साथ ही जेह के साथ दोनों ही अक्सर शानदार स्पॉट्स पर जाते है। उनकी लिस्ट में मालदीव उनकी सबसे पहली पसंदीदा लोकेशन में से एक है। मालदीव को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बहुत ज्यादा पसंद करती है। अक्सर यहाँ अपने पति सैफ के साथ टाइम स्पेंड करना बहुत पसंद करती है।
सोनेवा फुशी प्रॉपर्टी
सुपरस्टार एक्टर सैफ अली खान एक बार फिर से एक्ट्रेस करीना के साथ मालदीव के वेकेशन के दौरान सोनेवा फुशी नाम के एक 5 स्टार प्रॉपर्टी में रुके हुए थे। बा एटोल यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व में स्थित, सोनवा फुशी 64 लक्ज़री बीचफ्रंट विला और आठ ओवर-वाटर रिट्रीट प्रदान करता है, और जिसका आकार एक से नो बैडरूम तक का है। अगर हम सैफ और करीना के विला की बात करे तो , यह विला 41 नाम के एक 3 किंग साइज बैडरूम रेसिडेंस में रुके हुए थे।
आपको बता दे की इस 5 स्टार प्रॉपर्टी में हर प्रकार की सुविधा मौजूद होती है , और सोनवा वेबसाइट के मुताबिक , विला की कीमत है कुल लग भग – 24,046 ,30 डॉलर है , अगर हम एक रात की कीमत देखे तो लग भग 18.65 लाख रूपए है। और साथ ही शानदार स्विमिंग पूल विला में बेहद शानदार व्यूज देखने को मिलता है।
एक्ट्रेस करीना कपूर खान को वेकेशन और साथ ही बिंदास लाइफस्टाइल का बहुत ज्यादा शौक है। और ऐसे में करीना कभी बहन करिश्मा और साथ ही उनकी गर्ल गैंग के साथ तो कभी सैफ और अपने बच्चो के साथ वेकेशन मनाती दिखाई देती है।
आपको यह भी बता दे की पिछले साल भी , एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे मालदीव में अपने पति सैफ अली खान और साथ ही अपने बच्चो के साथ मनाया था। इसके साथ ही आपको यह बता दे की जितने भी बॉलीवुड स्टार के लिए मालदीव सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टूरिस्ट स्पॉट बना हुआ है।