कंगना रनौत करेगी रियलिटी शो ‘लॉकअप ‘ को होस्ट

0
59

अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द ही एकता कपूर के रियलिटी शो ‘लॉकअप ‘ में नजर आएंगी। यह कंगना का डिजिटल डेब्यू भी होगा। बता दें, इस सीरीज में एक्ट्रेस का रोल वैसा ही होगा जैसा सलमान खान बिग बॉस में निभाते हैं. जी हां, कंगना भी वीकेंड पर ही उपलब्ध होंगी।

सूत्र का कहना है: “शो का कॉन्सेप्ट काफी विवादास्पद है, डेवलपर्स को पूरा यकीन है कि यह कॉन्सेप्ट दर्शकों के बीच काफी हलचल मचाएगा। एकता कपूर शो के लिए कंगना ने चुना था। वह तुरंत मान गई। अगर यह सीजन दर्शकों के बीच हिट होगा, तो इसे अगले सीजन में कंगना को ही लिया जायेगा ।

लॉक अप का प्रसारण 72 दिनों तक ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 24×7 (दिन-रात) किया जाएगा। इन 72 दिनों के दौरान कंगना सिर्फ शनिवार और रविवार को ही नजर आएंगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कंगना शो के 22 एपिसोड में नजर आएंगी। अब, इन 22 एपिसोड के बाद, 22 करोड़ को उसके खाते में जमा किया जायेगा। प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए और शो के ग्रैंड फिनाले को ध्यान में रखते हुए, क्रिएटर्स ने इस बड़ी रकम को एक्ट्रेस को देने का फैसला किया।

सूत्र बताते हैं की एकता ने अपनी प्रोग्रामिंग टीम से सिर्फ और सिर्फ उन्ही लोगों को एप्रोच करने को कहा हैं जिनकी निजी जिंदगी में कंट्रोवर्सी हुई हो। एकता चाहती हैं की शो में भी वे ढेर सारी कंट्रोवर्सी क्रिएट करें और OTT प्लेटफार्म की दुनिया में हलचल मचा दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here