JugJugg Jeeyo Review : फिल्म जुगजुगग जीयो में आपको कॉमेडी के साथ – साथ इमोशनल के कुछ खास पल है। और इस फिल्म में कुछ ऐसे भी पल है जो आपको सोचने में मजबूर कर देते है। फिल्म पूरी तरह से लोगो के दिलो तक नहीं पहुंच पाती । इस फिल्म को पारिवारिक और साथ ही आज कल की फिल्मो जैसा बनाने की पूरी कोशिश की है। चलिए जानते है कैसे है फिल्म का रिव्यु।
आपको बता दे की फिल्मो की दुनिया में हमारा पसंदीदा टॉपिक शादी ही रहा है , परंतु , शादी के बाद में जब गर्ल फ्रेंड और बॉयफ्रेंड , पति – पत्नी बनते है तो तब प्यार की परिभाषा ही चेंज हो जाती है ?
और यह है इस फिल्म की मुख्य कहानी। ऐसी बहुत सी फिल्मे है जैसे की 70 के दशक की फिल्म अविष्कार, 80 के दशक की फिल्म साथ साथ, एक ही भूल, 90s की फिल्म बीवी नंबर 1 और 2000 में फिल्म चलते चलते, नो एंट्री, हाल ही में फिल्म तनु वेड्स मनु 2 जैसी फिल्मे इस टॉपिक पर अलग – अलग तरीके से दिखाया गया है।
इस फिल्म के निर्देशक राज मेहता ने एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर और नीतू सिंह की जोड़ी और दो जनरेशन की शादीशुदा जिंदजी के बारे में दिखाया गया है।
इस फिल्म में दर्शको को कॉमेडी के साथ थोड़ा इमोशनल के कुछ पल है। कुछ पल तो ऐसे है इस फिल्म में जो आपको सोचने पर मजबूर करते है। आपको बता दे की यह फिल्म एक पारिवारिक है और इसे आजकल की फिल्मो जैसा बनाने की पूरी कोशिश की है ।
फिल्म (JugJugg Jeeyo Review ) स्टोरी
जुगजुगग जीयो फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से शुरू होती है एक कूक्कू से जो की एक्टर वरुण धवन प्ले कर रहे है , दूसरी और है नैना जो की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के प्यार और उसके बाद शादी। यह कहानी शादी की बाद पहुंच जाती है कनाडा जहा इन दोनों का प्यार नफरत में बदल जाता है ।
और साथ ही उनके बीच तलाक की सिचुएशन आ जाता है। वो दोनों अपनी छोटी बहन की शादी के लिए भारत अपने घर आते है। कूक्कू और नैना यह फैसला करते है की अभी मौका है हम आपने तलाक की बात अपने परिवार वालो को बता देते है।
परंतु , उन दोनों को यहाँ आकर यह पता चलता है की कूक्कू के पिता भीमा जो की एक्टर अनिल कपूर और उनकी पत्नी गीता जो की एक्ट्रेस नीतू कपूर को दिवोर्सीद देना चाहते है।
आप लोग भी यही सोच रहे होंगे की माता – पिता के तलाक से रिश्ते का एक नयी प्रॉब्लम सामने आती है । छोटी बहन की शादी के नाच गाने के बाद क्या तलाक इस ड्रामे के साथ रिश्ते जुड़ जाते है। क्या बहन को भी अपनी शादी के खोखलेपन का एहसास होता है आपको यह बता दे की इस फिल्म के अंत में सब कुछ ठीक हो जाता है ।