Home Hindi News IPL 2022 : हैदराबाद के युवा प्लेयर ने मचाई सनसनी जानिए क्या है पूरी न्यूज़ |

IPL 2022 : हैदराबाद के युवा प्लेयर ने मचाई सनसनी जानिए क्या है पूरी न्यूज़ |

0
IPL 2022 :  हैदराबाद के युवा प्लेयर ने मचाई सनसनी जानिए क्या है पूरी न्यूज़  |
IPL 2022 : Hyderabad Youngest Player made 42 run and not Out

IPL 2022 : आईपीएल 2022 में सुनरिसेर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने पहले ही मैच में उनके ही  एक बल्लेबाज प्लेयर ने धमाकेदार पारी खेली। और इनकी टीम के लिए यह मैच बहुत अच्छा साबित हुआ।

आईपीएल (IPL 2022)  हैदराबाद वर्सेज मुंबई इंडियन

आपको यह बता दे कि मैच मंगलवर को हुआ था यानी कल 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडयम में  था और यह मैच सुनरिसेर्स हैदराबाद वर्सेज मुंबई इंडियन के बीच में मैच खेला गया था। इस मैच में मुंबई को सिर्फ – सिर्फ 3 रनो से हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई इंडियंस कि हार का सबसे बड़ा कारण हैदराबाद का एक युवा बल्लेबाज बना था। और तो और यह खिलाडी इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहा था। इस सीजन के पहले मैच में ही इस बल्लेबाज खिलाडी ने सनसनी मचा दी।

IPL 2022

सीजन का पहला मैच

और इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दूसरे और हैदराबाद कि टीम प्लेइंग 11 में से 2 बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। टीम ने प्लेइंग 11 में 21 साल के प्रियम गर्ग को शामिल किया। और इस सीजन में प्रियम गर्ग का यह पहला मैच था।

और साथ ही उन्हें ओपनिंग करने का मौका भी मिला । इस मैच में प्रियम गर्ग मुंबई इंडियंस पर केहर बनकर गिर रहे थे और साथ ही उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली।

हैदराबाद के प्लेयर प्रियम गर्ग को इस सीजन में पहला मैच खेलने के लिए 12 मैचों का इंतज़ार भी करना पड़ा । सुनरिसेर्स हैदराबाद के ओपनर प्रियम गर्ग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 बॉल में 42 रन कि तूफानी पारी खेली । जिसमे से उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद कि टीम ने प्रियम गर्ग कि धमाकेदार पारी और साथ ही राहुल त्रिपाठी कि बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में कुल 6 विकेट के बिना किसी नुकसान पर 193 रन बनाए.

इस सीजन में पहले मैच में शानदार पारी खेलने के बाद प्रियम गर्ग बहुत ज्यादा खुश दिखे। प्रियम गर्ग ने अपनी इस पारी पर यह कहा है कि ,’मुझे बहुत मज़ा आया। और में ओपनिंग का अभ्यास कर रहा था। क्योकि फ्रेंचाइजी ने मुझे पहले ही कहा था कि में इस साल ओपनर के तौर पर खेलूंगा।

जो नई बॉल थी वह थोड़ा हिल रही थी , परन्तु , पुरानी बॉल अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी , ‘प्रियम गर्ग हैदराबाद के आखरी लीग स्टेज मैच में भी ओपन करते दिखाई दे सकते है। क्योकि केन विल्लियम्सन कि गैरमौजूदगी में वे एक अच्छा विकल्प है।