IPL 2022 : अंबाती रायुडू ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से लिया संन्यास और उसकी घोषणा भी कर दी है , अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया हैंडल से अपने फैंस को दी इसकी जानकारी।
आईपीएल 2022 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है , और अब चेन्नई सुपर किंग्स के एक दिग्गज खिलाडी ने आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दिया। इस सीजन के बाद से यह खिलाडी खेलते दिखाई बिलकुल भी नहीं देंगे। और तो और कुछ समय बाद उन्होंने अपना यह ट्वीट अपने अकाउंट के डिलीट भी कर दिया । इस प्लेयर ने अपने बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल का चैम्पियन भी बनाया है।
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाजी अंबाती रायुडू ने आईपीएल के बीच में शनिवार को संन्यास का ऐलान भी कर दिया था, परंतु कुछ ही देर बाद उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया , अंबाती रायुडू ने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट में यह लिखा की ” में यह ऐलान करते हुए बहुत ही ज्यादा खुश हूँ की यह आईपीएल सीजन मेरे लिए आखिरी होगा। और आईपीएल में खेलना मेरे लिए बहुत ही अच्छा रहा है। इन 13 सालो में दो बड़ी टीमों का हिस्सा भी रहा हूँ । जैसे की मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर मेरा शानदार सफर रहा। इसकी लिए में उनको धन्यवाद भी करता हूँ। अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले 12 मैच में 27.10 के औसत से 271 रन भी बनाए है। और इस सीजन में उनके बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है।
अंबाती रायुडू ने साल 2010 में आपने आईपीएल के करियर की शुरुआत की थी । अंबाती रायुडू ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे है। अंबाती रायुडू साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे है। अंबाती रायुडू ने आईपीएल में अब तक कुल 187मैचों में 29.28 की औसत से 4187 रन भी बनाए है। रायुडू ने आईपीएल में 22 अर्धशतक और साथ में 2 शतक जड़ चुके है।