Indian Railways : रेलवे ने यात्रियों के लिए क्या किया खास जानिए पूरी खबर |

0
56
Indian Railways
xr:d:DAE_0LbVFIU:547,j:27667123682,t:22060206

Indian Railways :  इंडियन रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह न्यूज़ बड़े काम की है। आपको बता दे की रेलवे लगातार अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं पर ध्यान दे रही है। पिछले बीते कुछ दिनों में इंडियन रेलवे के मंत्री जिनका नाम अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो और दिल्ली के बीच एक ट्रैन चलेगी जिसका नाम है वन्दे भारत ट्रैन को शुरू करने के बात कही।

Indian Railways

इंडियन ट्रैन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह न्यूज़ बड़े काम की है और भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधाओं पर भी ध्यान दे रही है।

कुछ दिनों पहले ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो और दिल्ली के बीच एक ट्रैन चलाएंगे जिसका नाम है वन्दे भारत ट्रैन को शुरू  करने की बात उन्होंने कही है। खजुराहो में आयोज‍ित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री ने यह बताया है की छतरपुर और साथ ही खजुराहो में रेक प्वॉइंट्स स्वीकृत हुए हैं।

Indian Railways

रेलवे ( Indian Railways ) को जोड़ने का प्लान

आपको हम यह भी बता दे की सारकार ने देश में कुल लग भग 75 शहरों में वन्दे भारत ट्रैन चलाने के लिए सारकार तेजी से काम कर रही है। इसके ल‍िए इंटीग्रल , चेन्‍नई (ICF Chennai) में भी तेजी से काम चल रहा है। और यहाँ पर 75 से भी ज्यादा वन्दे भारत ट्रैन के कोच का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है।

जो भी नई ट्रैन होगी वह पुराने के मुकाबलों में सबसे ज्यादा एडवांस होगी। और इस में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पहले से ज्यादा सुविधा दी गई है।

Indian Railways

जो ट्रैन खजुराहो और दिल्ली के बीच वन्दे भारत पर यह अपडेट देते हुए रेलवे के मंत्री ने यह बताया है की इस रूट पर अगस्त तक इलेक्ट्रीशियन का काम पूरा हो जाएगा। और तब तक वन्दे भारत ट्रैन भी चलने लगेगी। इसमें आपको यह भी बता दे की वन्दे भारत ट्रैन सबसे ज्यादा आरामदायक और साथ ही फुल एसी चेयरकार वाली ट्रैन है।

और इसमें कुछ खास फीचर्स है जैसे की यूरोपियन स्टाइल की सीट , एग्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग सीटें, डिफ्यूज्ड एलईडी लाइट्स, रीडिंग लाइट्स, ऑटोमैटिक एग्जिट-एंट्री दरवाजे, मिनी पैंट्री ढेरों खूबियां हैं।