Home Hindi News India vs SA T20 : प्लेयर को कैसे मिलेगा मौका जानिए पूरी खबर |

India vs SA T20 : प्लेयर को कैसे मिलेगा मौका जानिए पूरी खबर |

0
India vs SA T20 : प्लेयर को कैसे मिलेगा मौका जानिए पूरी खबर |

India vs SA T20 : आईपीएल 2022 अब यह सीजन ख़तम होते ही भारतीय प्लेयर्स फिर से बिजी हो जाएंगे। क्योकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। स्क्वॉड में लग भग सारे प्लेयर्स है , और साथ ही जिन्हे दावेदार भी माना जा रहा था। अब सवाल यह उठता की प्लेइंग इलेवेन में किसे मिलेगा खेलने का मौका और किसे नहीं ?

India vs South Africa T20

जंबो (India vs SA T20) स्क्वाड

आईपीएल 2022 के 15 वे सीजन के प्ले ऑफ मुकाबला शुरू होने से पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीजन के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया। और साथ ही इस घरेलू सीरीज के कुल 5 मुकाबलों के लिए ‘ जंबो भारतीय स्क्वॉड’ का चयन किया गया है। जो नियमित कप्तान रोहित शर्मा, और साथ ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली , तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साथ ही मोहम्मद शमी को सफ़ेद गेंद सीरीज के लिए आराम दिया गया है , जिसमे ऋषब पंत उप कप्तान होंगे ।

टी 20 के घरेलू सीरीज में खेलने के लिए 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है , इसमें टीम इंडिया का यह जंबो स्क्वॉड के पीछे चयनकर्ताओ का कोई खास मकसद तो नहीं ? कही ऐसा तो नहीं की टीम चयन के बाद होने वाले आलोचनो से घिरने और उससे बचने के लिए चयनकर्ताओ ने लग भग उन सभी नमो का  ऐलान  कर दिया , और जो भी दावेदार बनकर उभरे थे , और हुबा हु सोशल मीडिया ट्रेंड भी ऐसा ही कुछ था , जिसे देखकर चयनकर्ताओ ने अपने काम भी कर दिया। अब तो इसमें शामिल खिलाडी भगय के भरोसे होंगे की उनका भी नाम  मैच के अंतिम – 11 में शामिल किया जाएगा।

टीम इंडिया का बडा प्रयोग

यह तो साफ़ हो चूका है की ‘ मजबूत ‘ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया एक बहुत बडा प्रयोग करने जा रही है। और अफ़्रीकी टीम को मजबूत इसलिए कहा जाएगा क्योकि वह अपने वास्तविक और साथ ही नियमित स्क्वॉड के साथ भारतीय टीम को टक्कर देंगे । और अब सवाल यह उठता है की कही आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज टीम इंडिया सीरीज गवाकर अपना नंबर -1 का ताज तो नहीं गवां देंगे ? आखिर फुल स्ट्रेंथ वाली टीम इंडियन को क्यों नहीं उतारा जा रहा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योकि हमारे सीनियर खिलाडी आईपीएल खेलकर बहुत ज्यादा थक चुके है ?

नहीं खेल रही रोहित और विराट कोहली

तो क्या हम ऐसा कह सकते है की फॉर्म के लिए जूझ रहे मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर चयनकर्ताओ ने इस सीरीज के लिए उन्होंने भरोसा नहीं किया ? सच तो यह है की आराम करने से नहीं , खेलते रहने से ही लय हासिल की जा सकती है। साउथ अफ्रीका सीरीज 9 जून से शुरू होने वाली है। कप्तान रोहित शर्मा की टीम मौजूदा आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ से बहार हो चुकी है। और ऐसे में अफ़्रीकी सीरीज से पहले ही उनके पास आराम करने के लिए बहुत ज्यादा समय था।