Highest Paid OTT Actors

Highest Paid OTT Actors : ओटीटी प्लेटफार्म ने बदल दी इन बॉलीवुड स्टार की किस्मत , जानिए कौन बने वेब सीरीज के सबसे महंगे स्टार्स।

Highest Paid OTT Actors : अब से ओटीटी प्लेटफार्म ही वर्ल्ड एंटरटेनमेंट का नया मध्यम बन गया है। औरु तो और लोगो को अब फिल्मो से भी ज्यादा वेब सीरीज पसंद आने लगी है। लोगो की इस पसंद ने अब इन बॉलीवुड एक्टर की किस्मत को भी चमका दिया है।

Highest Paid OTT Actors

सैफ अली खान ( Highest Paid OTT Actors ) ओटीटी प्लेटफार्म

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर सैफ अली खान की फिल्म रियल लाइफ में तो कमाल नहीं दिखा पाई परंतु , ओटीटी के प्लेटफार्म पर एक्टर सैफ अली खान को एक नई आइडेंटिटी दी है । आपको बता दे की बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कई साल पहले ही ओटीटी पर डेब्यू कर चुके है।

जैसे की ‘ सेक्रेड गेम्स’ और साथ ही ‘ तांडव ‘ में भी नज़र आ चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर सैफ अली खान ने कई वेब सीरीज में तो कुल 15 करोड़ रूपए भी चार्ज किए है ।

Highest Paid OTT Actors

बॉलीवुड इंडस्ट्री में छोटे – मोटे रोले प्ले करने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जब फिल्म ‘ मिर्ज़ापुर ‘ में कालीन भैया बन कर आए तो ज्यादातर लोगो तो उन्हें देखते ही रह गए। और इस वेब सीरीज प्लेटफार्म पर एक्टर पंकज का यह अवतार देखकर लोग उनके फैन हो गए।

आपको  बता दे की ‘मिर्ज़ापुर का थर्ड सीजन बहुत जल्द आने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘मिर्ज़ापुर 2 ‘ के लिए एक्टर पंकज ने कुल लग भाग 12 करोड़ रूपए चार्ज किए थे।

Highest Paid OTT Actors

इस फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर बॉबी देओल जब निराला बनकर आए तो लोग उनके बहुत बड़े फैन बन गए। आपको बता दे की ‘ आश्रम ‘ वेब सीरीज से एक्टर बॉबी देओल छा गए। इस वेब सीरीज ने एक्टर बॉबी देओल के करियर को एक लेवल और बड़ा दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , इस वेब सीरीज के लिए एक्टर बॉबी देओल को कुल लग भग 4 करोड़ रूपए मिले है।

Highest Paid OTT Actors

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने – माने सुपरस्टार एक्टर मनोज बाजपेयी , इन्होने ‘द फैमिली मैन’ जैसे हिट वेब सीरीज की है। मीडिया रिपोट्स के अनुसार , द फैमिली मैन 2 के लिए एक्टर मनोज ने कुल लग भग 10 करोड़ रूपए चार्ज किए थे।

आपको बता दे की बहुत ही जल्द ‘द फैमिली मैन 3’ दुबारा ओटीटी प्लेटफार्म पर ही लौटेंगे।

Highest Paid OTT Actors

आपको बता दे की ‘मिर्ज़ापुर ‘ में सिर्फ और सिर्फ कालीन भैया का करैक्टर ही फेमस नहीं है , बल्कि गुड्डू भैया के रोले को भी लोगो ने बहुत पसंद किया था। और इसका रोले प्ले किए है एक्टर अली फजल ने इस रोले का अंदाज़ लोगो को बहुत पसंद किया था।

इस रोले को प्ले करने के लिए एक्टर अली ने कुल लग भग 12 लाख रूपए प्रति एपिसोड चार्ज किए थे।