Happy Bday Amaal Mallik : आर्टिस्ट अमाल को खूब याद आए दादा मलिक , जानिए अमाल ने उनसे क्या सीखा |

0
16
Happy Bday Amaal Mallik

Happy Bday Amaal Mallik :  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही फेमस सिंगर अमाल मलिक को कभी देखकर लगा नहीं की वह 31 साल के हो चुके है। आपको यह भी बता दे की आज अमाल मलिक का बर्थडे है , अमाल मलिक को सिंगिंग तो विरासत में मिली है , और उनके दादा सरदार मलिक ने हिंदी सिनेमा के जाने – माने सिंगर रह चुके है , अमाल के पिता डब्बू मलिक ने उन्हें सिंगिंग की घुट्टी पिलाई है। और उनके दादा सरदार मलिक से अमाल ने सिंगिंग का ज्ञान लिए है।

अमाल ( Happy Bday Amaal Mallik ) ने गाना सीखा 

Happy Bday Amaal Mallik

अमाल यह कहते है की , ‘जब में 15 वर्ष का था और 9th क्लास में पढ़ रहा था। तो उस समय से मेरे दादा सरदार मलिक जी से बहुत सारे लोग गाना सीखने आते थे। और साथ ही अमाल मलिक ने भी अपने दादा जी से गाना सीखना शुरू कर दिया।

उन्होंने अपने दादा जी से भारतीय गाने और साथ ही पियानो बजाना भी लिख लिया। बता दे की अमाल मलिक के गाने में जो मेलोडी आती है , वो मेरे दादा जी की सिखाए गाने की वजह से निकलती है। और मेरी कोशिश यही है की दादा जी से मिली इस ज्ञान की विरासत को खूब आगे लेजाउ। ‘

आनी चाहिए एक्टिंग

Happy Bday Amaal Mallik

सिंगर अमाल मलिक के जो पिता है वो एक एक्टर के तौर पर भी काम कर चुके है , और फिर उसके बाद ही उन्होंने ने सिंगिंग करने की सोची। क्या अमाल मलिक भी फिल्मो में एक्टिंग करना चाहेंगे? अमाल मलिक यह कहते है की , ‘ मुझे भी 2 से 3 फिल्मो में काम करने के ऑफर्स आए थे, परंतु, उन्होंने यह कहा है की एक्टिंग करने के लिए भी एक्टिंग तो आनी चाहिए। वो यह भी कहते है की में दिल का बहुत साफ सुथरा हूँ , और तो और मुझसे एक्टिंग नहीं हो पाएगी। आपको बता दे की आर्टिस्ट अमाल मलिक खुद के ही म्यूजिक वीडियो में काम किया है। तो वहाँ तक एक्टिंग ठीक है , परंतु , फिल्मो में नहीं। ‘

गाने का मिला मौका

Happy Bday Amaal Mallik

आपको बता दे की आर्टिस्ट अमाल मालिक ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मो से की है , और वह बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘ जय हो ‘ थी।

और साथ ही सिंगर अमाल मलिक यह कहते है की ,’ फिल्म ‘जय हो ‘ का सांग नहीं चला तो मुझे निराशा बिलकुल भी नहीं हुई, परंतु , मुझे और बेहतरीन गाने करने की इंस्पिरेशन मिली। अमाल कहते है की हर गाने का अपना – अपना लक होता है। सिंगर अमाल मलिक उन दिनों फिल्म “कॉकटेल ‘ के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक कर रहे था

और साथ ही उन दिनों अपने भाई अरमान मलिक के लिए एक एलबम बनाया जो की ‘अरमान’ के नाम से ही रिलीज़ हुआ था। अमाल के भाई अरमान अपनी एलबम को लेकर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के स्टूडियो में मिले तो एक्टर सलमान खान को उस एलबम से एक – दो गाने बहुत ही पसंद आए और साथ ही उस गाने के हिसाब से फिल्म ‘ जय हो ‘ में गाना बनाने के लिए कहा। ‘

गाने को मिला दूसरा मौका

Happy Bday Amaal Mallik

आपको बता दे की आर्टिस्ट अमाल मलिक यह भी कहते है की , ‘ सलमान खान लोगो को बहुत ज्यादा सपोर्ट करते है। क्योकि , फिल्म ‘ जय हो’ में फ्लॉप गाना देने के बाद भी उन्होंने कहा की ‘ में तेरा हीरो ‘ जैसे कोई मेलोडी गाना बनाओ। और तो और उस दिन वह ‘ हीरो ‘ के सीक्वल की तैयारी भी कर रहे थे।

जब फिल्म अन्नोउंस हुई तब में ‘ में तेरा हीरो ‘ जैसा मेलोडी गाना बनके पहुंचा तो वो गाना सुनकर बहुत ज्यादा खुश हुए। एक्टर सलमान खान ने इस बात पर आश्चर्य जताया की अभी फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट हुई है और तुमने इसके लिए सांग्स भी तैयार कर लिए। एक्टर सलमान खान इस बात से काफी प्रभावित भी हुए।