Electric Car : भारत देश में इलेक्ट्रिक कार बेच रहे है और साथ ही कंपनी भी कई किफायती इलेक्ट्रिक कारे भारत में जल्द ही लेन वाले है और जो भी ग्राहकों के बजट में फिट बैठे सके। मीडिया के अनुसार कंपनी भारत में एक बेहद किफायती कार भी लांच करने का विचार कर रहे है। और साथ ही इस कार का कोडनेम MG E 230 है।
अफोर्डेबल ( Electric Car ) कार
देश में बहुत जल्द से इलेक्ट्रिक वाहन में माहौल बदल रहा है। और साथ ही बढ़ते पेट्रोल – डीज़ल की कीमतों को देखते हुए ज्यादातर ग्राहक अब इन वाहनों की और देख रख रहे है। ऍम जी मोटर इंडिया भी अभी इलेक्ट्रिक वाहन बेच रहा है। और कंपनी कई इलेक्ट्रिक कारे भारत लेन वाले है जो की ग्राहकों के बजट में फिट बैठ सके।
MG ZS EV के बाद से इलेक्ट्रिक कार कंपनी अब बहुत जल्द लांच करने वाली है जो की छोटे साइज की कार हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी भारत में एक बेहद किफायती कार लांच करने का विचार कर रहे है इस कार का कोडनेम MG E230 है.
MG की यह इलेक्ट्रिक कार साइज में काफी छोटी जो सिर्फ और सिर्फ दो दरवाजे के साथ ही आती है , और इसमें केवल और केवल 4 लोग ही बैठ सकते है। यह कंपनी अगले साल तक इसे भारत में लांच कर सकती है। और इस ईवी की लंबाई 2,197 मिमी, चौड़ाई 1,493 मिमी और हाइट 1,621 मिमी होगी, वहीं व्हीलबेस 1,940 मिमी है।
कुल मिलकर साइज में यह कार बिलकुल मारुती आल्टो जितने बड़ी होगी। चीन में यह कार बहुत ज्यादा पसंद की जाती है और यही वजह है की भारतीय ग्राहकों के किफायती पसंद मिजाज को देखते हुए कंपनी भी इसे भारत में लॉच करने का विचार कर रही है।