Home Actor Drishyam 2 : एक्टर अजय देवगन की फिल्म शुरू होने से पहले फंसी विवाद में , जानिए क्या है मामला।

Drishyam 2 : एक्टर अजय देवगन की फिल्म शुरू होने से पहले फंसी विवाद में , जानिए क्या है मामला।

0
Drishyam 2 : एक्टर अजय देवगन की फिल्म शुरू होने से पहले फंसी विवाद में , जानिए क्या है मामला।
Drishyam 2 : Bollywood Actor Ajay Devgn Film Drishyam 2 Makers Dispute Before Starting This Film.

Drishyam 2 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन जिन्हे सिंघम भी कहा जाता है उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ दृश्यम 2 ‘ पिछले साल ही काम शुरू होने वाला था परंतु , यह फिल्म आने से पहले ही विवादों में फंस गई है। चलिए आपको भी बताते है की मामला है क्या ?

Drishyam 2

गुड लुकिंग एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘ दृश्यम ‘ को लोगो ने बहुत पसंद किया गया था। आपको बता दे की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई थी। इसका दूसरा पार्ट साल 2021 में ऐलान किया गया था। बता दे की , इस फिल्म के प्रोड्यूस है कुमार मंगत और उनके बेटे अभिषेक ने फिल्म के निर्देशन की रेस्पॉन्सिबिल्टी ली है। परंतु , आने से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंस गई है। चलिए बताते है की मामला है क्या ?

मेकर्स ( Drishyam 2 ) के बीच विवाद

Drishyam 2

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , अजय देवगन की फिल्म ‘ दृश्यम 2 ‘ मेकर्स के आपसी विवादों में उलझ गई है। यह विवाद सोल्वे होने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। बता दे की , टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार , फिल्म ‘ दृश्यम ‘ के निर्माता कुमार मंगत के बेटे अभिषेक इसका दूसरा पार्ट को डायरेक्ट करेंगे । उनसे बातचीत के दौरान अभिषेक ने यह बताया है की , फिल्म ‘ दृश्यम ‘ को उनके पिता कुमार मंगत ने वायकॉम मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया था। बता दे की , अब वायकॉम मोशन पिक्चर्स इस बात से नाराज है की कुमार मंगत उनके बिना ही ‘दृश्यम 2 ‘ की प्लानिंग कर रहे है।

विवाद के बाद शुरू होगी फिल्म

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


कुमार मंगत के बेटे ने यह भी बताया है की जब तक दोनों बैनर्स के बीच पैदा हुआ यह विवाद निपट नहीं जाता है। तब तक फिल्म ‘ दृश्यम 2 ‘ काम शुरू नहीं होगा। अभिषेक के अनुसार , इस पुरे विवाद को लेकर बातचीत चल रही है। और जब तक इस विवाद का लिपटारा नहीं हो पाया । तब तक हम ‘ दृश्यम 2 ‘ को शुरू नहीं कर पाएंगे।