Kaali : आपको बता दे की फिल्म काली के पोस्टर को देखकर शुरू हुआ विवाद जो की बढ़ता ही जा रहा है। बता दे की फिल्म की प्रोडूसर लीना मणिमेकलई की यह डॉक्युमेंटरी फिल्म जिसमे उन्होंने माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया है।
और साथ ही उन्होंने माता काली के हाथ में एक एलजीबीटीक्यू का झंडा भी उसमे नज़र आ रहा है। जैसे ही इस डॉक्युमेंटरी फिल्म का पोस्टर आउट हुआ उसके बाद से ही लोगो ने इसकी काफी निंदा की है और तो और इस फिल्म को बैन करने की मांग भी हो रही है।
Kaali
आपको बता दे की इस फिल्म के प्रोडूसर लीना मणिमेकलई काफी जगह तो उनपर केस भी दर्ज कर चुके है। शायद आपको याद होगा की काली एक मात्र ऐसी फिल्म नहीं है , जो की हिंदी – के देवी देवताओ पर अपमान के चलते विवाद चल रहा है।
ऐसी बहुत सी फिल्मे है जो की इस विवाद का सामना कर चुकी है। चलिए आपको बताते है उन फिल्मो के बारे में।
शायद आपको याद होगा की डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म लूडो के एक सीन में उन्होंने धार्मिक भावनाओ पर चोट पहुंचाने का भी आरोप लगाया था।
और इस फिल्म में तो स्विंग रचने वाले तीन लोग है ब्रह्मा , विष्णु , शिव रोड पर डांस करते नज़र आ रहे है और तो और एक सीन में तो शिव माता काली की कार को धका लगते हुए नज़र भी आ रहा है ।
आपको बता दे की बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘ तांडव ‘ में भी तो उन्होंने हिंदी देवी देवताओ का अपमान किया था।
और तो और इस वेब सीरीज के सीन पर बहुत ज्यादा ववाल हुआ था। इस सीरीज के प्ले में भगवन शिव का रोल निभाते हुए नज़र आ रहे है।
और उस दौरान भगवन का रोल प्ले करने वाले ने उनकी ड्रेस और साथ ही उनकी बात चीत पर लोगो ने उनकी निंदा भी की थी। हिन्दू देवी देवताओ का अपमान करने के लिए इस वेब सीरीज को भी बैन करने की मांग की थी।