Coronavirus : इस देश में सामने आया कोरोना लगा लॉकडाउन जानिए पूरी न्यूज़ |

0
47
South Korea Coronavirus

Coronavirus : उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज़ एजेंसी से यह पता चला है कि देश में कोरोना (Covid-19) का पहला केस सामने आने कि पुष्टि की है और इसके बाद से तानाशाह शाषक किम जोंग ने पुरे देश मे लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का  ऐलान भी कर दिया है|

दुनिया में कोरोना महामारी आए भले ही इसे दो साल से भी ज्यादा का वक्त हो चूका हो लेकिन उत्तर कोरिया ने तो पहले बार अपने देश में अधिकारिक के तौर पर कोरोना संक्रमण का पहला मरीज मिलने का भी दावा किया है , यानी उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पहले बार आधिकारिक के तौर पर अपने ही देश में कोविद के प्रकोप की पुष्टि भी कि है।

South Korea Coronavirus

लॉकडाउन का ऐलान

मीडिया रिपोर्ट कि अनुसार इसके बाद देश के शासक किम जोंग उन ने पुरे उत्तर कोरिया के क्षेत्र में लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी कर भी दिया है। राज्य के मीडिया ने यह भी बताया है कि प्योंगयांग शहर में ओमिक्रॉन वैरिएंट का केस भी पाया गया है|

और तो और देश की आधिकारिक न्यूज़ एजेंसी (KCNA) के मुताबिक , उत्तर कोरिया देश के इमरजेंसी क्वारंटाइन फ्रंट का यह भी कहना है कि यह देश में अब तक का सबसे बड़ा आपातकालीन घटना है , और जिसके बाद से लोगो को बचाने के लिए कुछ कड़े कदम भी उठाये जा रहे है |

एजेंसी का यह कहना है कि, फरवरी 2020 में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की शुरुआत के बाद से बीते दो साल और लग भग तीन महीनो तक के सुरक्षा के लिए कड़े इंतज़ाम भी किये गए। और इसके बाद भी कोरोना वायरस ने देश में अपने  पांव पसरे हुए है।

कोरोना कि टेस्टिंग

इस रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है की प्योंगयांग शहर के लोगो ने कोरोना वायरस के एक नए वैरिएंट जिसका नाम ओमीक्रोने है उसका भी सामना किया है। और देश में चल रही कोरोना की टेस्टिंग के दौरान संक्रमित पाए गए लोगो के सैंपल 8 मई को लिए गए थे ।

इस केस की पुष्टि होने के बाद कोरोना वायरस का प्रसार को रोकने के लिए देश के सभी शहरों और साथ ही साथ ग्रामीण इलाकों में भी सख्त लॉकडाउन लगाया गया है। उत्तर कोरिया देश में आपातकालीन चिकित्सा सप्लाई को और भी मजबूत रखने पर भी काम चल रहा है।

उत्तर कोरिया के तनाशा किम जोंग उन ने अपने अधिकारियों के साथ एक बैठक में कोरोना वायरस के पहले उस प्रकोप से निपटने के उपायों पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया है की  देश के लोगो को सुरक्षित किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here