Taapsee Pannu : बॉलीवुड इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस तापसी पन्नू कुछ दिनों से काफी ज्यादा बिजी है। भले उनकी फिल्म चले या ना चले , पर एक्ट्रेस तापसी पन्नू लगातार काम कर रही है।
बॉलीवुड की एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों टिके रहने की बहुत कोशिश कर रही है। आपको बता दे की एक्ट्रेस तापसी पन्नू के फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म हसीना दिलरुबा का अब का रीमेक बनाने जा रहे है।
Taapsee Pannu
ओटीटी प्लेटफार्म पर हिट हुए एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म हसीना दिलरुबा , मेकर्स अब इसका दूसरा पार्ट बनाने की तैयारी कर रहे है। इसका पहला पार्ट जुलाई 2021 में नेटफ्लिक्स पर आई थी ।
अब इस थ्रिलर फिल्म का दूसरा पार्ट का काम राइटर को दे दिया है। फिल्म के मेकर्स चाहते है की राइटर इस स्टोरी को जल्द से जल्द कम्पलीट कर , और वो इस फिल्म को अगले साल तक रिलीज़ कर दे ।
और आपको बता दे की फिल्म ‘ हसीना दिलरुबा ‘ एक थ्रिलर फिल्म थी। और इस फिल्म में नायिका पर उसके पति की हत्या करने का आरोप लगता है और तो और नायिका का आशिक गायब है। चलिए आपको बताते है की आखिर इस फिल्म का सच क्या है।
क्या थी स्टोरी
खबर तो यह है की फिल्म के राइटर कनिका ढिल्लन इसके दूसरे पार्ट पर काम शुरू कर चुकी है। इसके दूसरे पार्ट में यह भी बताया जाएगा की एक्ट्रेस तापसी के पीछे पुलिस पड़ी है।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर यह केस होता है की उनके पति रिशु की घर में जल कर मौत हो गई थी। वह की पुलिस को एक्ट्रेस तापसी पन्नू पर शक है। परंतु , रियलिटी में तो रिशु जिन्दा है और मौत उसकी मौसी के बेटे नील की हुई है। जो एक्ट्रेस तापसी पन्नू के पीछे पड़ा था।
फिल्म ‘ हसीना दिलरुबा ‘ के क्लाइमेक्स में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और रिशु को इक साथ दिखाया गया था। इसका दूसरा पार्ट इसका इन सब क्वेश्चन का जवाब देगा।