Bharti Singh : कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने ही शो में दाढ़ी-मूंछों को लेकर कमेंट कर दिया था । जिस पर सिख के समुदाय के लोगो ने आपत्ति जता रहे है । सोशल मीडिया हैंडल पर भारती सिंह को ट्रोल किया जा रहा है । जैसे ही मामला बढ़ने के बाद ही भारती सिंह ने हाथ जोड़कर सिख के समुदाय से माफ़ी भी मांगी है परंतु यह जो मामला है यही थमता नहीं दिख रहा है।
कॉमेडी के शो करने वाली भारती सिंह के जोक्स पर हंसी किसे नहीं आती , परंतु इस बार भारती का एक जोक उनके लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है । और दाढ़ी मूंछ को लेकर कॉमेडियन के कमेंट का जमकर विरोध हो रहा है ।
कॉमेडियन भारती सिंह ने अपने एक शो में दाढ़ी-मूंछों को लेकर एक जोक किया था , जिससे सिख समुदाय के लोग ने उस पर आपत्ति जता रहे है और साथ ही उन्हें ट्रोल भी कर रहे है।
और अब इस मामले को लेकर अमृतसर के सिख संघटनों के दूवारा कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया है। और जैसे ही मामला बढ़ने के बाद भारती सिंह ने आपने हाथ जोड़कर सीखो के समुदाय से माफ़ी भी मांगी है , परंतु यह मामला थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है।
भारती सिंह (Bharti Singh) के खिलाफ FIR
जानकारी के अनुसार आपको यह भी बता दे कि , दाढ़ी-मूंछों पर जो भारती सिंह ने टिप्पणी कि है उस पर एसजीपीसी ने FIR दर्ज करवाएंगे । भारती सिंह के बियर्ड – मुस्टैच पर टिप्पणी करने पर पंजाब के सिख संगठन कॉमेडियन से नाराज़ दिखाई दे रहे है। कॉमेडियन भारती सिंह मोहनी पार्क में रहती है।
मोहनी पार्क में भारती सिंह बहुत पुराना घर है। वही एसजीपीसी द्वारा यह साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएंगे .
एसजीपीसी के जो प्रवक्ता का यह भी कहना है कि कॉमेडियन भारती सिंह पर पंजाब के सिख समुदाय के लोग बहुत ज्यादा गुस्से में है । ऐसे में SGPC सिखों की धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने के आरोप में कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ एक आपराधिक शिकायत भी दर्ज करेंगे ।