Amitabh Bachchan : गुड मॉर्निंग पोस्ट पर क्यों हुआ हंगामा जानिए क्या है सच।

0
51
Amitabh Bachchan

Amitabh Bachchan : सुपरस्टार बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर से अपनी हाजिरजवाबी से फैंस को पूरी तरह से इंप्रेस कर दिया है , रविवार को सुबह 11:30 बजे एक्टर अमिताभ बच्चन ने सबको गुड मॉर्निंग विश किया ।

और बस फिर क्या था , हेटर्स ने इस पर फिर सवाल खड़ा कर दिया की वह दोपहर को गुड मॉर्निंग लिख रहे है । ट्रॉल्स ने बिना मौका गवाएं उन्होंने बिग बी पर तंज कसना भी शुरू कर दिया। परंतु इस बात पर बिग बी भी चुप नहीं रहे।

और सभी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) से हाज़िर जवाबी में कभी कोई नहीं जीत सकता। सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहने वाले बिग बी के जो हेटर्स है उनको उनकी ही भाषा में जवाब देने से नहीं चूकते , अब कुछ दिन पहले की बात ही ले लीजिये , जहां सुपरस्टार एक्टर अमिताभ बच्चन के लेट गुड मॉर्निंग विश करने पर कुछ लोग उन पर भड़क गए और साथ ही उन्हें ट्रोल भी करने लगे। तो ऐसे में भी एक्टर अमिताभ बच्चन भी चुप नहीं रहे और उन्होंने भी यूजर्स की बोलती बंद कर दी।

अमिताभ बच्चन कि गुड मॉर्निंग पोस्ट पर बवाल

Amitabh Bachchan

हुआ यह था कि रविवार कि सुबह 11:30 बजे एक्टर अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पेज पर अपने फॉलोअर्स को केवल गुड मॉर्निंग विश किया । और इसके जवाब में उनके फॉलोअर्स ने भी उन्हें गुड मॉर्निंग विश किया। जो हेटर्स थे उन्होंने यह सवाल खड़ा कर दिया कि क्यों वह दोपहर में गुड मॉर्निंग लिख रहे है।

इसी बीच ट्रॉल्स ने बिना मौका गवाएं अमिताभ बच्चन पर तंज कसना भी शुरू कर दिया । और एक यूजर ने यह लिखा कि – आपको नहीं लगता कि अपने यह मैसेज प्रात:काल की शुभकामनाएं दे दी। इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने लिखा कि – तंज के लिए आभारी हूँ।

क्योकि में देर तक काम कर रहा था । और शूटिंग आज सुबह ही समाप्त हुई । इसलिए मुझे उठने में देर लगी तो उठते ही मेने शुभकामनाएं भेजी । और यदि आपको इससे कष्ट हुआ है तो में उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।

परंतु लोग यही नहीं रुके , बल्कि अमिताभ बच्चन के जवाब देने के बाद भी लोगो ने तंज मारना बिलकुल भी कम नहीं किया। दूसरी ओर एक शख्स ने यह लिखा है कि – आपकी भी समर हॉलिडे शुरू हो गई जो इतनी देर से उठे हो । और जवाब में एक्टर अमिताभ बच्चन ने यह लिखा कि – जी बिलकुल भी नहीं , काम कर रहा था रात भर , इसलिए सोने में देर हो गई।

एक यूजर ने यहाँ तक लिख डाला कि – आज बहुत देर से उतरी लगता है , आप देसी पर आ गए है और आज कल 11:30 बजे प्रता : काल । बॉलीवुड एक्टर बिग बी ने इस शख्स को भी बहुत अच्छा जवाब दिया। उन्होंने यह लिखा है कि – स्वयं तो नहीं पीते , परंतु औरो को पीला देते है मधुशाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here