ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. अब इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आई है. खबर है कि ऋतिक रोशन बेहद जल्द इस फिल्म की शूटिंग करेंगे. ऋतिक के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी शूटिंग करेंगे. बता दें कि एनटीआर- ऋतिक रोशन पहली बार पर्दे पर भिड़ने वाले हैं. एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे.
‘वॉर 2’ (War 2) फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई ‘वॉर’ मूवी का सीक्वल है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया था. हालांकि इस बार वह इसके सीक्वल का हिस्सा नहीं है.
इसी साल रिलीज होगी ‘War 2’
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट की मानें तो, ‘वॉर 2’ इसी साल रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म मेकर्स फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार, ‘वॉर 2’ फरवरी के सेकेंड वीक में फ्लोर पर जाएगी. ऋतिक अब वॉर 2 मोड में हैं. उन्होंने वॉर 2 के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वॉर 2 का पहला शेड्यूल मुंबई में ही होगा.
War 2 के लिए विदेशी लोकेशन फिक्स कर चुके हैं डायरेक्टर
पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि अयान मुखर्जी ने करीब 2 महीने पहले ही विदेशी लोकेशन फिक्स कर चुके हैं. इसके साथ ही अलग-अलग शहरों में एक सेट बनाया जा रहा है. इसके साथ ही ऋतिक के पहले शूटिंग शेड्यूल की तैयारी के लिए मुंबई में सेट बनाया जा रहा है. खबरें ये भी है कि जूनियर एनटीआर भी वॉर 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.
फाइटर फिल्म कर रही है नोटों की बरसात
बता दें कि ऋतिक रोशन इन दिनों फिल्म फाइटर को लेकर खबरों में है. निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के साथ ऋतिक एक बार फिर से एक बड़ी हिट देने की राह पर हैं . सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर का निर्देशन किया था. ऋतिक संग उनकी दूसरी फिल्म है. फाइटर में पहली बार ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण संग बनी है. वहीं फिल्म में अनिल कपूर भी हैं. कमाई की बात करें तो, रिलीज के चार दिन के अंदर ही फाइटर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर यह पहले ही 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.