Aashram 3 Teaser : फैंस का इंतजार हुआ खत्म जानिए पूरी खबर|

0
40
Aashram 3

Aashram 3 Teaser : अब इंतज़ार हुआ ख़तम आश्रम 3 का टीज़र हो गया रिलीज़, यह टीज़र रिलीज़ होते ही तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसने बवाल मचना शुरू कर दिया है।

बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल की मचअवेटेड वेब सीरीज “आश्रम 3” का टीज़र भी रिलीज़ हो गया है। यह टीज़र लग भाग 1 मिनट 11 सेकेंड का है इसमे एक्टर बॉबी देओल आपको बाबा के चोले में अपने ही आश्रम के लोगो के साथ नज़र आ रहे है , और इसके साथ ही जो लोग है वह नारे लगाते हुए दिखाई भी दे रहे है जैसे की टीज़र में दिखाया गया है कि कैसे बाबा कि भक्ति को पुरे देश में फ़ैल चुकी है।

Aashram 3

एक डायलाग पर टिका है टीज़र

जैसे कि इस छोटे से टीज़र में जहां बाबा निराला के भक्ति में लीन हुए लोगो को इसमे दिखाया गया है , तो वही टीज़र के एन्ड में एक ऐसा डायलॉग बोला गया है जो कि इस पुरे टीज़र में जान डाल देता है जैसे कि यह डायलॉग है – “एक बार जो आश्रम आ गया ना, तो कोई यू टर्न तो ना है।”

इस दिन पर होगी रिलीज़

‘आश्रम 3’ के वेब सीरीज का टीज़र को रिलीज़ होते ही वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से रिस्पांस भी मिल रहा है। जिसे देखकर इतना तो क्लियर है कि फैंस ‘आश्रम 3’ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। और फैंस के इस एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए इस वेब सीरीज के ट्रेलर को रिलीज़ करने के लिए एक डेट का एलान भी कर दिया गया है। यह जो ट्रेलर है वह 13 मई को रिलीज़ होगा। हालांकि यह नहीं पता कि किस वकत यह ट्रेलर रिलीज़ होगा इसके बार में अभी तक कोई जानकारी फ़िलहाल नहीं है।

स्टारकास्ट ने किया शेयर

‘आश्रम 3’ के टीज़र को इस बार वेब सीरीज के स्टारकास्ट ने सोशल मीडिया पर खुद ही शेयर किया है। और रिलीज़ में जो लीड रोल निभाने वाले एक्टर बॉबी देओल ने टीज़र को शेयर करते हुए यह कैप्शन लिखा है कि – ‘अब इंतज़ार होगा ख़तम, और फिर खुलेंगे दरवाजे आश्रम के । एक बदनाम आश्रम के सीजन 3 का ट्रेलर कल ही रिलीज़ होगा। इसके अलावा एक और सीजन मैं एंट्री करने का मौका मिला ईशा गुप्ता ने भी ‘आश्रम 3’ के टीज़र को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here